ऋषिकेश:राज्य कर विभाग की देहरादून सचल दल इकाई ने आज ऋषिकेश योगनगरी रेलवे स्टेशन पर छापा मारकर हावड़ा-ऋषिकेश और दून एक्सप्रेस से मुरादाबाद से बिना कागजों के लाई गयी लाखों रुपए की ताम्र और कांस्य से बनी सामग्री जब्त की है. अधिकारियों ने माल को अपने कब्जे में ले लिया है और इसकी भौतिक सत्यापन की कार्यवाही जारी है. साथ ही इस माल मंगवाने वाले की पहचान के लिए भी छानबीन की जा रही है.
बता दें कि आयुक्त राज्य कर डॉ. अहमद इकबाल के निर्देशों और सूचना के आधार पर संयुक्त आयुक्त (प्रवर्तन) देहरादून डॉ. संजीव सोलंकी के निर्देशन में सचल दल इकाई के सहायक आयुक्त अमित कुमार और राज्य कर अधिकारी चंद्रप्रकाश शर्मा ने देर रात्रि से ही स्टेशन के इर्द गिर्द अपना जाल बिछा दिया था. राज्य कर के एक कर्मचारी पर रेलगाड़ी में रहकर योगनगरी ऋषिकेश तक माल पर नज़र रखने की जिम्मेदारी दी गयी. माल के ऋषिकेश पहुंचकर उतरते ही अधिकारियों ने अपनी पहचान उजागर करते हुए माल अपने कब्जे में लेने की बात कही.