उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य कर विभाग ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर की छापेमारी, लाखों का रुपये का माल जब्त - उत्तराखंड न्यूज

संयुक्त आयुक्त (प्रवर्तन) देहरादून डॉ. संजीव सोलंकी के निर्देशन में सचल दल इकाई के सहायक आयुक्त अमित कुमार और राज्य कर अधिकारी चंद्रप्रकाश शर्मा ने देर रात्रि से ही स्टेशन के इर्द गिर्द अपना जाल बिछा दिया था.

state tax department mobile team
state tax department mobile team

By

Published : Dec 25, 2021, 6:48 PM IST

ऋषिकेश:राज्य कर विभाग की देहरादून सचल दल इकाई ने आज ऋषिकेश योगनगरी रेलवे स्टेशन पर छापा मारकर हावड़ा-ऋषिकेश और दून एक्सप्रेस से मुरादाबाद से बिना कागजों के लाई गयी लाखों रुपए की ताम्र और कांस्य से बनी सामग्री जब्त की है. अधिकारियों ने माल को अपने कब्जे में ले लिया है और इसकी भौतिक सत्यापन की कार्यवाही जारी है. साथ ही इस माल मंगवाने वाले की पहचान के लिए भी छानबीन की जा रही है.

बता दें कि आयुक्त राज्य कर डॉ. अहमद इकबाल के निर्देशों और सूचना के आधार पर संयुक्त आयुक्त (प्रवर्तन) देहरादून डॉ. संजीव सोलंकी के निर्देशन में सचल दल इकाई के सहायक आयुक्त अमित कुमार और राज्य कर अधिकारी चंद्रप्रकाश शर्मा ने देर रात्रि से ही स्टेशन के इर्द गिर्द अपना जाल बिछा दिया था. राज्य कर के एक कर्मचारी पर रेलगाड़ी में रहकर योगनगरी ऋषिकेश तक माल पर नज़र रखने की जिम्मेदारी दी गयी. माल के ऋषिकेश पहुंचकर उतरते ही अधिकारियों ने अपनी पहचान उजागर करते हुए माल अपने कब्जे में लेने की बात कही.

पढ़ें-चमोली में विजय संकल्प रैली: सीएम धामी ने किया नंदप्रयाग-घाट रोड का शिलान्यास

वहीं, माल देने में आनाकानी करने पर मुरादाबाद में रेलवे के उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद माल अधिकारियों कर सुपुर्द किया गया. आरंभिक अनुमान के अनुसार माल की कीमत के लाख रुपए है लेकिन इसे पचास-पचास हज़ार से कम कीमत दिखाकर तीन रेलवे रिसीट्स पर लाया जा रहा था.

उल्लेखनीय है कि पचास हज़ार से कम कीमत के माल पर ई-वे बिल बनाने की अनिवार्यता न होने से इसका फायदा उठाकर व्यापारी कर की चोरी करते हैं. उपायुक्त (प्रवर्तन) देहरादून यशपाल सिंह ने बताया कि इस प्रकार की करचोरी पर सख्त नजर रखी जा रही है और शीघ्र ही इस प्रकार के और मामले पकड़े जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details