ऋषिकेश: केंद्रीय राज्य मंत्री पशुपालन डॉ संजीव कुमार बालियान ने ऋषिकेश में राज्य भेड़ बकरी अतिहिमीकृत सीमन उत्पादन व कृत्रिम गर्भाधान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है. राष्ट्रीय पशुधन मिशन भारत सरकार के सहयोग से उत्तराखंड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड के तत्वाधान में राज्य भेड़ बकरी अतिहिमीकृत सीमन उत्पादन व कृत्रिम गर्भाधान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया है.
इस दौरान डॉ संजीव बालियान ने कहा कि कृत्रिम गर्भाधान प्रयोगशाला के बनने से राज्य में भेड़-बकरियों की नस्ल में सुधार होगा. साथ ही भेड़ की ऊन गुणवत्ता और बेहतर होगी और उसके वजन में भी वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भेड़ बकरी पालकों की आजीविका व जीवन स्तर में सुधार की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पशुपालन आजीविका और आर्थिकी सुधारने का अहम माध्यम है.