उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य भेड़ बकरी अतिहिमीकृत सीमन उत्पादन व कृत्रिम गर्भाधान प्रयोगशाला का उद्घाटन

केंद्रीय राज्य मंत्री पशुपालन डॉ संजीव कुमार बालियान ने ऋषिकेश में राज्य भेड़ बकरी अतिहिमीकृत सीमन उत्पादन व कृत्रिम गर्भाधान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है.

Uttarakhand Hindi Latest News
राज्य भेड़ बकरी अतिहिमीकृत

By

Published : Jun 18, 2022, 9:35 AM IST

ऋषिकेश: केंद्रीय राज्य मंत्री पशुपालन डॉ संजीव कुमार बालियान ने ऋषिकेश में राज्य भेड़ बकरी अतिहिमीकृत सीमन उत्पादन व कृत्रिम गर्भाधान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है. राष्ट्रीय पशुधन मिशन भारत सरकार के सहयोग से उत्तराखंड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड के तत्वाधान में राज्य भेड़ बकरी अतिहिमीकृत सीमन उत्पादन व कृत्रिम गर्भाधान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया है.

इस दौरान डॉ संजीव बालियान ने कहा कि कृत्रिम गर्भाधान प्रयोगशाला के बनने से राज्य में भेड़-बकरियों की नस्ल में सुधार होगा. साथ ही भेड़ की ऊन गुणवत्ता और बेहतर होगी और उसके वजन में भी वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भेड़ बकरी पालकों की आजीविका व जीवन स्तर में सुधार की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पशुपालन आजीविका और आर्थिकी सुधारने का अहम माध्यम है.

पढ़ें: उत्तराखंड में 6 महीने में 47 हजार लोगों को कुत्तों ने काटा, विधानसभा में हुआ सवाल-जवाब

उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि भेड़ बकरी कृत्रिम गर्भाधान तकनीक को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य के बेरोजगार नवयुवक व युवतियों को इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है. नैसर्गिक प्रजनन के माध्यम से भेड़ों में नस्ल सुधार के लिए जनपद उत्तरकाशी और चमोली में अलग से योजना पर काम चल रहा है. 30 भेड़ों के लिए एक क्रॉसब्रेड आस्ट्रेलियन मेरिनो प्रदान किया जाएगा. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री ने बकरी के दूध एवं दूध से निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बकराओ स्वीटस ब्रांड का भी उद्घाटन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details