उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रीतम सिंह ने सल्ट उपचुनाव जीतने का किया दावा, BJP पर साधा निशाना - प्रीतम सिंह का सल्ट उपचुनाव जितने का दावा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. साथ ही बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

प्रीतम सिंह
प्रीतम सिंह

By

Published : Apr 21, 2021, 12:22 PM IST

देहरादून:दून लौटे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. प्रीतम सिंह ने कहा कि सत्ता में आने से पहले सरकार ने जनता से जितने भी वायदे किए थे उन वादों में से एक भी वादा सरकार ने पूरा नहीं किया. जिस कारण समूचे उत्तराखंड में बीजेपी के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.

प्रीतम सिंह ने सल्ट उपचुनाव जीतने का किया दावा.

प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार के प्रति लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. सल्ट उपचुनाव में कांग्रेस बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करने जा रही है. चुनाव में वोटिंग प्रतिशत कम होने की बात पर उन्होंने कहा कि इसमें कुछ नहीं किया जा सकता. क्योंकि जो वोट पड़े हैं, उसी से हार-जीत का फैसला होगा. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्याओं, बदहाल अर्थव्यवस्था जैसे कई मुद्दों को ध्यान में रखते हुए जनता ने मतदान किया है. प्रीतम सिंह ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में बैठी सरकार ने उत्तराखंडवासियों को एक नहीं बल्कि कई घाव दिए हैं. इसलिए वो दावे के साथ कह सकते हैं कि इस उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली भारी मतों से जीत दर्ज करेगी.

पढ़ें:इम्यूनिटी बढ़ाने को हो रहा नींबू का सेवन, आवक हुई कम, तीन गुनी हुई कीमत

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री बनाए जाने की मांग उठने लगी है. प्रीतम सिंह ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग अगर मुख्यमंत्री के पास है तो उन्हें अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करना चाहिए. उन्होंने कहा यह तो और अच्छी बात है कि प्रदेश के सीएम स्वास्थ्य मंत्री भी हैं. ऐसे में जब राज्य का मुख्यमंत्री हेल्थ सेक्टर को नहीं संभाल पा रहा है तो अलग स्वास्थ्य मंत्री से क्या अपेक्षा की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details