उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बोले राज्य में बन रहे हालातों के बीच जनसंख्या कानून जरूरी - कर्नाटक चुनावों

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जनसंख्या नियंत्रण के लिये जनसंख्या कानून बनाने की अपील की है. इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुये कहा कि राम और बजरंग बली भले ही उनके लिये चुनावी मुद्दा हों, लेकिन यह हमारे देश की संस्कृति का विषय है.

महेंद्र भट्ट बोले राज्य में बन रहे हालातों के बीच जनसंख्या कानून जरुरी
महेंद्र भट्ट बोले राज्य में बन रहे हालातों के बीच जनसंख्या कानून जरुरी

By

Published : May 6, 2023, 6:50 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार बनते कानूनों और अधिनियमों के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जनसंख्या कानून बनाने की अपील की है. भट्ट ने कहा राज्य में जो कुछ भी हालात बीते कुछ सालों में बदले हैं, उसके बाद साफ़ है कि राज्य के लिये आवश्यक कदम उठाना जरूरी हो गया है. महेंद्र भट्ट ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण विषय हम सबके सामने है. जिस पर प्रदेश के साथ ही देशभर में चर्चा हो रही है. पार्टी भी शीघ्र ही सरकार के साथ इस विषय पर मंत्रणा करेगी. पार्टी राज्य की डेमोग्राफी परिवर्तन और जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून को जरूरी मानती है.

हनुमान चालीसा को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना: उन्होंने कहा भाजपा देवभूमि की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं धार्मिक पहचान को लेकर प्रतिबद्ध है. इससे पूर्व भी देश का सबसे सख्त धर्मांतरण कानून लाया गया. समान नागरिक संहिता ड्राफ्ट अपने अंतिम चरण में है और लैंड जिहाद के खिलाफ सख्त भू-कानून लाया जाएगा. आज धामी सरकार द्वारा लिए गए निर्णय देशभर में सराहे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार या दायित्व वितरण पर बागेश्वर उपचुनाव के बाद चर्चा की जायेगी. वहीं सांसद और विधायकों का भी संगठन के कार्यक्रमों में सहयोग लिया जायेगा. कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हनुमान चालीसा का सिर्फ पाठ ही नहीं, इसे अंगीकर करते हुए सभी धार्मिक विषयों पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

भट्ट ने कहा कि कांग्रेस के लिए राम और बजरंग बली चुनावी मुद्दा हो सकते हैं. हमारे लिए यह देश की सांस्कृतिक पहचान और गरिमा का विषय हैं. उन्होंने हनुमान चालीसा की पंक्ति "बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरो पवन-कुमार" का उल्लेख करते हुए तंज कसा. उन्होंने कहा बार-बार जब वे इस श्लोक के साथ स्वयं को बुद्धिहीन स्वीकार कर रहे हैं, तो आगे की पंक्तियों को भी स्वीकार करते हुए उन्हें प्रदेश और देश में राजनैतिक पक्ष के साथ धार्मिक पक्षों जैसे बजरंग बली पर भी अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने रखा सशक्त उत्तराखंड का लक्ष्य, जनता की सुविधा अनुरूप कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश

शीघ्र की जाएगी समीक्षा बैठक: भट्ट ने कहा कि संगठन से जुड़े तमाम विषयों पर कर्नाटक चुनावों के बाद चर्चा की जाएगी. चाहे वह मंत्रिमंडल विस्तार की बात हो, दायित्व वितरण की बात हो या बागेश्वर उपचुनाव की बात हो. उन्होंने कहा जहां तक समीक्षा का सवाल है तो प्रत्येक 3 महीने में सरकार और संगठन स्तर पर कार्य समीक्षा होती रहती है. सरकार की समीक्षा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मंत्रियों, सभी विधायकों एवं अधिकारियों के साथ बैठकर कर चुके हैं. संगठन की समीक्षा बैठक शीघ्र ही की जाएगी. उन्होंने 15 मई से 16 जून तक सभी सांसदों द्वारा हारे गए बूथों पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया कि विधायकों के संगठन में बेहतर उपयोग को लेकर भी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details