उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में लगाये गये पोस्टर-बैनरों से गायब प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे पर राजधानी देहरादून में लगाये गये पोस्टर-बैनरों में प्रदेश अध्यक्ष भगत गायब दिख रहे हैं. शहर भर में उनके पोस्टर ना के बराबर दिख रहे हैं.

state-president-banshidhar-bhagat-missing-from-poster-banners-in-dehradun
देहरादून में लगाये गये पोस्टर-बैनरों से गायब प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

By

Published : Dec 4, 2020, 5:40 PM IST

देहरादून:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देहरादून आगमन पर पूरे शहर भर में लगाए गए बैनर और पोस्टरों से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत गायब हैं. पूरे शहर में लगभग ना के बराबर ही भाजपा प्रदेश के पोस्टर-बैनर दिखाई दे रहे हैं.

देहरादून में लगाये गये पोस्टर-बैनर

उत्तराखंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का द्वारा शुरू हो चुका है. अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी से भाजपा के सभी कार्यकर्ता गदगद और उत्साहित हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के देहरादून दौरे को लेकर पूरे शहर को बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है. अभी से ही देहरादून शहर के मुख्य मार्ग और चौराहों पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े-बड़े पोस्टर देखने को मिल रहे हैं. मगर, इनमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के पोस्टर-बैनर गायब हैं. रिस्पना पुल से लेकर सर्वे चौक होते हुए ईसी रोड पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कोई भी पोस्टर लगा हुआ नहीं दिखाई दिया है.

देहरादून में लगाये गये पोस्टर-बैनरों से गायब प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

पढ़ें-लोक गायक ने प्रवासी उत्तराखंडियों से की अपील, कहा- युवाओं की मदद को बढ़ाएं हाथ

दरअसल, पूर्व के समय में जब राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा होता था तो इस तरह के बड़े-बड़े पोस्टर में केंद्र से प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य से मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के बैनर पोस्टरों में बराबर भूमिका देखने को मिलती थी. इसका सबसे बड़ा उदाहरण अजय भट्ट के समय में हुए तमाम आयोजन हैं. वहीं मौजूदा समय में प्रदेश अध्यक्ष की बैनर-पोस्टर से गैरमौजूदगी अपने आप में कई सवाल खड़े करती है.

पढ़ें-जबरन फीस वसूली पर HC सख्त, 11 दिसंबर तक हल निकालने का आदेश

जब इस बारे में भाजपा प्रदेश कार्यालय से जानकारी ली गई तो पता चला कि केंद्र से प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य से मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के बराबर पोस्टर छपवाये गए हैं. सभी बराबर की संख्या में पूरे शहर में वितरित भी किए गए हैं. हालांकि शहर की सड़कों पर यह देखने को फिलहाल नहीं मिल रहा है, वो भी तब जब अगले 24 घंटे में राष्ट्रीय अध्यक्ष देहरादून पहुंचने वाले हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details