देहरादून:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देहरादून आगमन पर पूरे शहर भर में लगाए गए बैनर और पोस्टरों से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत गायब हैं. पूरे शहर में लगभग ना के बराबर ही भाजपा प्रदेश के पोस्टर-बैनर दिखाई दे रहे हैं.
उत्तराखंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का द्वारा शुरू हो चुका है. अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी से भाजपा के सभी कार्यकर्ता गदगद और उत्साहित हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के देहरादून दौरे को लेकर पूरे शहर को बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है. अभी से ही देहरादून शहर के मुख्य मार्ग और चौराहों पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े-बड़े पोस्टर देखने को मिल रहे हैं. मगर, इनमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के पोस्टर-बैनर गायब हैं. रिस्पना पुल से लेकर सर्वे चौक होते हुए ईसी रोड पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कोई भी पोस्टर लगा हुआ नहीं दिखाई दिया है.
पढ़ें-लोक गायक ने प्रवासी उत्तराखंडियों से की अपील, कहा- युवाओं की मदद को बढ़ाएं हाथ