देहरादून: सोमवार देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. उससे एक दिन पहले माननीयों ने अपने-अपने आवास पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अपने आवास पर पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के साथ होली मनाई. तो वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आवास पर होल्यारों के साथ फाग गाकर होली के आयोजन का आनंद लिया.
माननीयों ने अपने आवास पर किया होली मिलन का समारोह का आयोजन रविवार को उत्तराखंड भाजपा के के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने देहरादून यमुना कॉलोनी स्थित अपने सरकारी आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी सहीत विधायक खजान दास और देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे. सभी माननीय और राजनीतिक कार्यकर्ता होली के अलग-अलग रंगों में रंगे नजर आए. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सभी प्रदेशवासियों को होली के पर्व की शुभकामनाएं दीं और कहा कि होली का जश्न मनाते समय केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना की गाइडलाइन के नियमों का पालन करना कतई ना भूलें.
ये भी पढ़ें:युवा व्यवसायी ने शुरू की कड़कनाथ की फार्मिंग, बाजार में मुर्गे की भारी डिमांड
कैबिनेट मंत्री गशेश जोशी ने होल्यारों के साथ गाए फाग गीत
वहीं, रंगों के त्योहार होली के एक दिन पहले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के कालीदास रोड स्थित आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने होल्यारों के साथ पारंपरिक कुमाऊंनी होली गीत गाए. इस कार्यक्रम में वो पारंपरिक पोशाक में नजर आए. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि इस साल ये होली उनके लिए इस लिए भी खास है, क्योंकि उनकी पार्टी ने उन्हें मंत्रीमंडल में शामिल किया है. वहीं, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेशवासियों के होली के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना का प्रकोप वर्तमान में काफी बढ़ रहा है सुरक्षित होली मनाने के लिए कोरोना की गाइडलाइन का पालन अवश्य करें.
वहीं, हल्द्वानी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने अपने आवास पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. सुरेश भट्ट ने सभी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए नियमों के साथ होली मनाने की अपील की है.
सुरेश भट्ट ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में बीजेपी संगठन और सरकार एकजुट होकर काम कर रही है. सल्ट उपचुनाव के लिए जल्द प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सल्ट उपचुनाव आगामी विधानसभा चुनाव की जीत का शंखनाद बनेगा और सल्ट से जीत का शंखनाद शुरू होने जा रहा है.