देहरादून: ये साल उत्तराखंड बीजेपी के लिए कई मायनों में अहम रहा है. उत्तराखंड में बीजेपी ने इस साल 26 लाख सदस्यों को अपने साथ जोड़ा है. जिसे पार्टी बड़ी उपलब्धि मानकर चल रही है. 2019 की उपलब्धियों और 2020 की चुनौतियों को लेकर उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
इस दौरान अजय भट्ट ने सबसे पहले प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि 2019 उत्तराखंड बीजेपी के लिए कई उपलब्धियों से भरा रहा. इस साल उत्तराखंड बीजेपी ने 26 लाख सदस्यों को अपने साथ जोड़ा है. साथ ही इस साल बीजेपी ने लोकसभा, निकाय और पंचायत चुनाव में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है, जो कि बीजेपी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
भट्ट ने कहा कि इस साल राष्ट्रीय स्तर पर भी बीजेपी ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिसमें अनुच्छेद-370 और धारा 35A जैसे मुद्दे भी शामिल थे. इसके अलावा नागरिकता संशोधन कानून पर बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन मिल रहा है. यह भी बीजेपी के लिए बड़ी उपलब्धि है.