देहरादून: प्रदेश में जारी लॉकडाउन के बीच जहां एक तरफ पुलिस महकमा पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी देता नजर आ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ इसी बीच प्रदेश में साइबर हैकर्स के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में राज्य मंत्री रेखा आर्य का बुधवार देर रात फेसबुक अकाउंट हैकरों ने हैक कर लिया. रेखा आर्य ने बताया कि उनके अकाउंट से लोगों को कॉल कर अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी.
बता दे कि प्रदेश की राज्य मंत्री रेखा आर्य का सोशल मीडिया अकाउंट दूसरी बार हैक हुआ है. इससे पहले आज से तीन महीने पहले उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर लिया गया था. रेखा आर्य ने बताया कि बुधवार देर रात लगभग 11:30 से 12:00 के बीच उनके कुछ परिचित लोगों ने उन्हें सूचित किया कि उनके पास उनके फेसबुक अकाउंट से कॉल आ रही है, जिसमें कॉल रिसीव करने पर कोई अज्ञात व्यक्ति अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा है. ऐसे में इस सूचना के मिलते ही उन्होंने तुरंत अपने फेसबुक अकाउंट से लोगों के लिए यह संदेश जारी किया कि उनका अकाउंट हैक हो चुका है. जो कॉल्स आ रही हैं वह कॉल्स उनके द्वारा नहीं की जा रही है.