उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आउटसोर्सिंग एजेंसी के चयन पर राज्यमंत्री रेखा आर्य ने जताई नाराजगी

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में पोषण अभियान एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्मिकों की भर्ती में कई तकनीकी खामियां पाई गई हैं. इस पर राज्यमंत्री रेखा आर्य ने नाराजगी जताई है.

rekha arya
राज्यमंत्री रेखा आर्य

By

Published : Sep 22, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 4:12 PM IST

देहरादून :महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में पोषण अभियान एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्मिकों की भर्ती की जानी है. जिसके लिए विभाग के निदेशक की तरफ से हाल ही में लखनऊ की एक निजी आउटसोर्सिंग कंपनी को टेंडर जारी कर किया गया है. जिसमें कई तकनीकी खामियां पाई गई हैं.

राज्यमंत्री रेखा आर्य ने जताई नाराजगी.

पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने गहरी नाराजगी जताई है. साथ ही विभागीय सचिव और विभागीय निदेशक से तत्काल प्रभाव से इस पूरे मामले पर जवाब-तलब किया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बताया कि इस पूरे मामले पर बीती 19 सितंबर को टेंडर खोले गए थे. ऐसे में टेंडर प्रक्रिया में तकनीकी खामियों से जुड़ी शिकायत मिलने पर उन्होंने विभागीय सचिव और निदेशक को फाइल सहित मिलने को बुलाया था. लेकिन इसके बावजूद अब तक भी विभागीय अधिकारी उनसे मिलने नहीं पहुंचे हैं जो सीधे तौर पर इस ओर इशारा करता है कि टेंडर प्रक्रिया में कहीं न कहीं बड़ी धांधलीबाजी जरूर हुई है.
ये भी पढ़ें :नर्सों का 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक आंदोलन शुरू

बता दें कि जिस कंपनी को टेंडर जारी किया गया है उनके पास निविदा प्रपत्र में संविदा श्रमिक नियमावली 1971 का पंजीकरण प्रमाण पत्र नहीं है जो अनिवार्य रूप से होना जरूरी था. इसके अलावा इस कंपनी का नाम उत्तर प्रदेश सरकार की लेबर एक्ट मैनेजमेंट सिस्टम में भी पंजीकृत नहीं है.

Last Updated : Sep 22, 2020, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details