विकासनगरः उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने गुलाब सिंह महाविद्यालय चकराता में रूसा से वित्त पोषित अत्याधुनिक कंप्यूटर सेंटर का लोकार्पण किया. साथ ही महाविद्यालय की पत्रिका सर्जन का विमोचन भी किया. धन सिंह रावत ने कहा कि इससे दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों को फायदा मिलेगा.
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि महाविद्यालय में कंप्यूटर लैब की स्थापना से दूरस्थ क्षेत्र में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा आसानी से मुहैया होगी. कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि गुलाब सिंह महाविद्यालय चकराता में छात्रों की संख्या अधिक है और कंप्यूटर शिक्षा का लाभ इन्हें आसानी से मिलेगा. उत्तराखंड जनजाति आयोग के अध्यक्ष मुरत राम शर्मा ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र के महाविद्यालय में कंप्यूटर लैब की स्थापना क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.