देहरादून:दुग्ध विकास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को आंचल मिल्क बूथ का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत डेयरी विभाग की ओर से योजना का संचालन किया जा रहा है. वहीं, डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश भर में 500 आंचल मिल्क बूथ बनाए जाएंगे. जिसमें एक हजार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा. वहीं, एक बूथ बनाने में करीब दो लाख रुपए का खर्च आ रहा है. जिसमें सरकार की ओर से 20 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जा रही है.
कोविड-19 के प्रभााव से प्रवासियों और उत्तराखंडी को रोजगार देने के लिए सभी विभागों की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सुविधा और कौशल के अनुसार व्यवसाय चयन करने का अवसर दिया गया है. अभी तक कुल प्रवासियों की संख्या 3 लाख 27 हजार है. यह संख्या और भी अधिक हो सकती है.