देहरादून: आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एनसीईआरटी नई दिल्ली की ओर से 18 से 20 जून तक नेशनल योगा ओलम्पियाड का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए प्रदेश के सरकारी विद्यालयों से भी बालक और बालिका वर्ग में चार टीमें प्रतिभाग करेंगी. इसकी तैयारियों को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से 31 मई को नैनीताल में राज्य स्तरीय योगा ओलम्पियाड 2022 का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विभिन्न स्कूलों से छात्रों में से चार-चार सदस्यीय चार टीमें अलग-अलग आयु वर्ग में चयनित होंगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने दो कर्मचारियों को जिम्मेदारी देकर खेल समन्वयक बनाया है.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी निर्देश के अनुसार सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि एनसीईआरटी नई दिल्ली की और से आयोजित नेशनल योगा ओलम्पियाड के लिए उत्तराखंड से चार टीमों का चयन किया जाए.
पढे़ं-देहरादून में जमीन पर अवैध कब्जे का मामला, पीड़ित पक्ष ने एसपी सिटी से लगाई गुहार