देहरादून:राज्य स्तरीय समान नागरिक संहिता विशेषज्ञ समिति (State Level Uniform Civil Code Expert Committee) के सदस्यों ने नागरिकों का पक्ष सुनने के लिए चमोली जिले के अंतिम गांव माणा में कार्यक्रम (Program in last village Mana of Chamoli district) निर्धारित किया. इसका उद्देश्य दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को समान नागरिक संहिता की जानकारी देना और उनके सुझाव प्राप्त करना है. विशेषतौर से महिलाओं और युवाओं से विवाह, संरक्षण, तलाक, गोद लेना और संपत्ति का अधिकार पर सुझाव प्राप्त कर तैयार की जाने वाली रिपोर्ट में समाहित करना है.
समान नागरिक संहिता के सदस्यों ने सीमांत गांव माणा से भ्रमण का कार्यक्रम आरंभ (Tour program Start from frontier village Mana) किया गया. माणा गांव में सदस्यों ने बैठक आयोजित की (Members organized a meeting in Mana village). जिसमें सदस्यों ने समान नागरिक संहिता के बारे में जानकारी देने के बाद महिला, पुरुष और युवाओं को उनके क्षेत्र से संबंधित रीति-रिवाजों के विषय में जानकारी दी गयी. इस दौरान कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में प्रतिभाग किया.
ये भी पढ़ें:CM धामी ने लच्छीवाला नेचर पार्क में किया वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ, वन्य जीव संघर्ष राहत राशि 15 लाख हुई