देहरादूनःउत्तराखंड में 38वां नेशनल गेम्स होना है. जहां एक तरफ ओलंपिक एसोसिएशन ने इस पर हरी झंडी दे दी है तो वहीं उत्तराखंड सरकार ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. आगामी 2024 में अक्टूबर या नवंबर महीने में उत्तराखंड में नेशनल गेम्स आयोजित किए जाएंगे. नेशनल गेम्स को लेकर के जहां एक तरफ खेल विभाग ने इंफ्राट्रक्चर बदलाव को लेकर तमाम कार्य पूरे कर लिए हैं तो वहीं ऑपरेशनल एक्टिविटी को लेकर भी तेजी से काम चल रहा है.
आगामी नेशनल गेम को लेकर प्रदेश में खिलाड़ियों को तैयार करने और सारी व्यवस्थाओं को परखने के लिए एक बड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराने के लिए विभाग तैयारी कर रहा है. जिसके लिए खेल संघ का सहयोग लिया जा रहा है. उत्तराखंड खेल निदेशक जितेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि नेशनल गेम्स में 38 विधाओं के खेल होने हैं. जिसमें से 34 विधाओं में ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया की परमिशन मिल चुकी है. जबकि, 4 विधाओं में अभी परमिशन मिलने बाकी हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में नेशनल गेम्स से ठीक पहले 5 मेधावी खिलाड़ियों का रिजाइन, छोड़ने की वजह भी बताई