उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रादेशिक पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, DGP अनिल रतूड़ी ने दी खिलाड़ियों को बधाई - देहरादून

19वीं उत्तराखंड प्रादेशिक अंतर जनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने किया. फुटबॉल प्रतियोगिता 5 मई तक पुलिस लाइन में आयोजित किये जायेंगे. इस प्रतियोगिता में 12 जनपदों के 3 पीएसी वाहनियों, 2 आईआरबी वाहनियों और एसडीआरएफ सहित 18 टीमों द्वारा भाग लिया है.

पुलिस लाइन में प्रादेशिक फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

By

Published : May 3, 2019, 7:13 AM IST

देहरादून:19वीं उत्तराखंड प्रादेशिक अंतर जनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही सभी टीमों के मार्च पास्ट के जरिए किया गया. जिसमें इन्होंने पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी को सलामी देकर अभिनंदन किया. प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागियों को खेल भावना व टीम वर्क को प्रदर्शित करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं.

पुलिस लाइन में प्रादेशिक फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू


इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने बताया कि हमारे लिए वर्दीधारी संगठन में खेलों का बहुत महत्व है. इसलिए इसको हमारे यहां विशेष ड्यूटी का संदर्भ दिया जाता है. हम लोगों के लिए फिट रहना और टीम भावना के साथ काम करना साथ ही भाई-चारे में काम करना सभी हमारे कर्त्तव्य में है. उन्होंने आगे कहा कि खेल हमे प्रशिक्षित तौर में मदद करता है. जहां एक ओर फिजिकली फिट के साथ अनुशासन की भावना रहती है, साथ ही नियमों के अनुरूप उद्देश्य को हासिल किया जाता है. इसलिए यहां हर साल प्रतियोगिता की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details