देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का असर हर क्षेत्र पर पड़ा है. इसी तरह साल 2020 में होने वाला खेल महाकुंभ भी प्रभावित हुआ है. लेकिन खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने इस साल खेल महाकुंभ को 31 मार्च से पहले कराने का निर्णय लिया है. हालांकि इस खेल महाकुंभ में केलव अंडर-19 युवा वर्ग में एथलेटिक्स की चार स्पर्धाएं होंगी. इसके लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव बृजेश कुमार संच ने युवा कल्याण निदेशक को निर्देश दिये हैं कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले जिला और राज्य स्तर पर खेल महाकुंभ कराया जाये.
खेल महाकुंभ, 2020 कराए जाने को लेकर सचिव बृजेश कुमार संत ने युवा कल्याण विभाग के निदेशक जीएस रावत को पत्र भेजा है. भेजे गए पत्र के माध्यम से महाकुंभ को जिला और राज्य स्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा इस साल खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स की चार स्पर्धाओं (100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर की स्पर्धाएं) में कराए जाने के निर्देश दिए हैं. हालांकि, पिछले खेल महाकुंभ को देखें तो न्याय पंचायत और विकास स्तर पर खेल महाकुंभ कराया गया था. इसके साथ ही 16 खेल प्रतियोगिताएं भी इसमें शामिल थीं. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण और वित्तीय वर्ष पूरा होने में बचे कुछ दिनों को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है.
25 मार्च से होगा दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज
राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन 25 और 26 मार्च को होगा. खेल महाकुंभ में अंडर-19 युवा वर्ग में एथलेटिक्स की केवल चार स्पर्धाएं होंगी.
ये भी पढ़ें: चार सालों में BJP सरकार के मुख्यमंत्रियों ने दिये कई विवादित बयान, फैसलों ने भी कराई फजीहत
खेल महाकुंभ के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल कार्यालय में किया जाएगा. नगरीय क्षेत्रों के खिलाड़ी अपने नजदीकी विकासखंड स्थित क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण करा सकते हैं. इसमें वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं, जिनकी आयु एक मार्च 2021 को 17 से 19 वर्ष के बीच होगी. आमतौर पर सितंबर से शुरू होने वाले इस आयोजन को इस बार कोरोना के चलते मार्च में कराया जा रहा है. ऐसे में ग्रामीण प्रतिभाओं को इस वर्ष मौका नहीं मिल पाएगा.
वहीं, युवा कल्याण विभाग के निदेशक जी.एस. रावत ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते साल 2020 में महाकुंभ का आयोजन नहीं हो पाया था. जिसके चलते सचिव ने निर्देश दिए हैं कि इसी वित्तीय वर्ष यानी 31 मार्च 2021 से पहले खेल महाकुंभ कराया जाना है. जिसके लिए सभी जिलों को सूचित कर दिया गया है. ताकि तैयारियां पूरी कर लें. हालांकि, राज्य स्तर पर 25 और 26 मार्च को खेल महाकुंभ आयोजित किया जाएगा.