विकासनगर:उत्तराखंड तीरंदाजी एसोसिएशन (Uttarakhand Archery Association) और द हिमालय इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से आज विकासनगर के बाबूगढ़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में राज्य स्तरीय जूनियर तीरंदाजी चैंपियनशिप (State level junior archery competition) का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मुन्ना चौहान ने शिरकत करते हुए इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
वहीं, इस प्रतियोगिता में देहरादूनस, हल्द्वानी, पौड़ी, हरिद्वार आदि जगहों से पहुंचे कुल 110 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 12 लड़के और 12 लड़की नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित किये जाएंगे. इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान (MLA Munna Singh Chauhan) ने कहा कि तीरंदाजी बहुत पुरानी विधा है, जो भारत की परंपरा में समान है. यह विधा बहुत तेजी से विकसित हुई है. इस क्षेत्र में एसोसिएशन द्वारा इस खेल में काफी तवज्जो दी जा रही है.