देहरादून: एक तरफ जब कोरोना से पूरे देश को अपनी चपेट में ले रखा है. हर कोई कोरोना की वजह से परेशान है. ऐसे समय में कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल आम जनता को राहत देने के बचाए उन्हें लूट रहे है. देहरादून में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने राजधानी देहरादून के चार नामी हॉस्पिटलों को नोटिस जारी किया है.
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने देहरादून के जिन चार नामी हॉस्पिटलों को नोटिस जारी किया है, उन पर आरोप है कि वे कोरोना काल में मरीजों की सेवा करने के बचाए अवैध वसूली में जुटे हैं. अवैध वसूली की बात इसीलिए कही जा रही है कि इन हॉस्पिटलों को अटल आयुष्मान योजना के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों को कैशलेस सुविधा देनी चाहिए थी. लेकिन अस्पताल न केवल मरीजों से इस योजना का हक छीन रहे है, बल्कि उनसे सीधे पैसे लेकर नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं.