देहरादून: उत्तराखंड राज्य में खरीफ की फसलों की कटाई शुरू हो गई है. ऐसे में किसानों को उनकी फसल का बेहतर दाम मिल सके इसके लिए कृषि विभाग, खाद्य विभाग के साथ मिलकर कार्य कर रहा है. वर्तमान समय में राज्य सरकार ने चावल की खरीद शुरू कर दी है. इसके लिए प्रदेश भर में तमाम केंद्र भी बनाए गए हैं. वहीं, मंडुआ समेत अन्य खरीफ फसलों के लिए भी राज्य सरकार मंडी परिषद को-ऑपरेटिव सोसाइटी से जोड़ने पर जोर दे रही है.
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि हाल ही में सरकार ने चावल की खरीद शुरू कर दी है. इसके लिए प्रदेश के भीतर कई केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही खरीफ की फसल में मंडुआ समेत अन्य फसलें भी हैं. इसके लिए कॉरपस फंड बनाया गया था, जिसके तहत मंडी परिषद के माध्यम से इन फसलों को खरीदने का प्रावधान किया गया है. हालांकि, यह खरीद खाद्य विभाग द्वारा की जाती है. ऐसे में कृषि विभाग और खाद्य विभाग के बीच को-आर्डिनेशन है, उससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा मदद मिल सके इसके लिए भी राज्य सरकार कोशिश कर रही है कि मंडी परिषद को को-ऑपरेटिव सोसाइटी को भी इसमें जोड़ा जाए ताकि किसानों को मंडुआ जैसे फसलों के बेहतर दाम मिल सके.