उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फिर चला धामी सरकार का हंटर! ड्यूटी से गायब होने पर 61 डॉक्टर बर्खास्त - उत्तराखंड स्वास्थ्य विभा

लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे चिकित्साधिकारियों पर स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने कार्रवाई की है. स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे 61 डॉक्टरों की सेवाओं को समाप्त (service of 61 doctors terminated) कर दिया है.

Etv Bharat
61 डॉक्टरों की सेवा समाप्त

By

Published : Dec 15, 2022, 3:01 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने 61 डॉक्टरों की सेवाओं को समाप्त कर दी है. दरअसल, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड की विभिन्न चिकित्सा इकाईयों में पीएमएचएस संवर्ग में तैनात 61 चिकित्साधिकारी लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं. जिनकी सेवा समाप्त किए जाने पर राज्यपाल ने सहमति जता दी है.

ड्यूटी से गायब होने पर 61 डॉक्टर बर्खास्त.

बता दें 61 चिकित्साधिकारी में से 43 चिकित्साधिकारी राजकीय सेवा में हैं. बावजूद इसके लंबे समय से अपनी सेवाए नहीं दे रहे हैं. जिसके बाद विभाग ने इन सभी नॉन बॉन्डेड चिकित्साधिकारियों को नोटिस भी दिया. लेकिन इन चिकित्साधिकारियों ने न तो नोटिस का कोई जवाब दिया और न ही अपने कार्यस्थल पर गए.

पढ़ें-कांग्रेस नेता राजा पटेरिया पर बरसे उत्तराखंड के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, बोले- जनता माफ नहीं करेगी

जिसके चलते इन सभी 43 नॉन बॉन्डेड चिकित्साधिकारियों की सेवाओं को समाप्त करने का निर्णय लिया गया. अब राज्यपाल ने इन सभी नॉन बॉण्डेड चिकित्साधिकारियों के राजकीय सेवा को समाप्त करने की सहमति दे दी है. इसके साथ ही अनुपस्थित चल रहे 18 बॉन्डेड चिकित्साधिकारियों को अब स्वास्थ्य महानिदेशक नोटिस जारी करने जा रही हैं.

नोटिस के तहत इन चिकित्सकों को अगले एक सप्ताह के अंदर अपनी तैनाती स्थल पर सेवा दें, लेकिन ये चिकित्साधिकारी एक सप्ताह के अंदर अपनी तैनाती स्थल पर योगदान नहीं करते हैं, तो उनसे बॉन्ड की शर्तों के अनुसार धनराशि वसूल करने की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details