देहरादून: उत्तराखंड में स्कूलों के खुलने को लेकर फिलहाल कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. कोरोना के खतरें को देखते हुए अभिभावक अभी बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं है. ऐसे में आने वाले समय मे भी स्कूलों का खुलना मुश्किल है. हालांकि, 10वीं से 12 वीं तक की कक्षाओं के लिए स्थितियों को देखकर विचार किया जा सकता है.
राज्य में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अभिभावक स्कूलों को खोले जाने के पक्ष में नहीं है. दरअसल, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने अभिभावकों की राय ली थी. जिससे साफ है कि राज्य में अभिभावक संक्रमण के खतरे से काफी डरे हुए हैं और वह स्कूलों को खोलने के पक्ष में नहीं है. हालांकि, बोर्ड के चलते दसवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोले जाने पर सितंबर के बाद स्थितियों को देखते हुए निर्णय लेने के सुझाव भी अभिभावकों की तरफ से दिए गए हैं. अभिभावकों ने जो सुझावा और राय शिक्षा विभाग को दी उससे केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेज दिया है.