उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ियों पर करेंगे फूलों की बरसात, राज्य सरकार ने तैयार किया प्लान - पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

सावन महीने की शुरूआत होते ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाती है. कांवड़ियों का विशेष महत्व होने के कारण राज्य सरकार ने कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा करने की बात कही है.

इस साल होगी कांवड़ियों पर फूलों की बारिश.

By

Published : Jul 18, 2019, 10:34 PM IST

देहरादून: सावन महीने में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है. यही वजह है कि सावन का महीना शुरू होते ही लाखों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार गंगाजल भरने आते हैं. उसके बाद वह पैदल यात्रा कर ही अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाते हैं.

बुधवार 17 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत होते ही कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. अलग-अलग क्षेत्रों से कांवड़िए हरिद्वार की ओर रवाना हो गए हैं. कांवरियों के स्वागत के लिए राज्य सरकार ने यूपी की तर्ज पर हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा करने की बात कही है. कांवड़ मेला खत्म होने के बाद राज्य सरकार कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा करेगी.

इस साल होगी कांवड़ियों पर फूलों की बारिश.
एक कार्यक्रम के दौरान कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि शिवरात्रि के दिन कांवड़ियों के ऊपर फूलों की वर्षा हो. साथ ही कहा कि कांवड़ियों का अभिनंदन और स्वागत किया जाए. कांवड़ियों के रूप में उत्तराखंड आकर हमें सेवा करने का अवसर दिया जाए. कांवड़ यात्रा को देखते हुए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसके लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है जिससे जाम की स्थिति न बने. सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भी पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details