देहरादून: सावन महीने में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है. यही वजह है कि सावन का महीना शुरू होते ही लाखों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार गंगाजल भरने आते हैं. उसके बाद वह पैदल यात्रा कर ही अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाते हैं.
कांवड़ियों पर करेंगे फूलों की बरसात, राज्य सरकार ने तैयार किया प्लान
सावन महीने की शुरूआत होते ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाती है. कांवड़ियों का विशेष महत्व होने के कारण राज्य सरकार ने कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा करने की बात कही है.
इस साल होगी कांवड़ियों पर फूलों की बारिश.
बुधवार 17 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत होते ही कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. अलग-अलग क्षेत्रों से कांवड़िए हरिद्वार की ओर रवाना हो गए हैं. कांवरियों के स्वागत के लिए राज्य सरकार ने यूपी की तर्ज पर हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा करने की बात कही है. कांवड़ मेला खत्म होने के बाद राज्य सरकार कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा करेगी.