देहरादून: प्रदेश में कोरोना के प्रभावी नियंत्रण को लेकर आज सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने प्रदेश में कोरोना की रोकथाम को लेकर व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. साथ ही सीएम ने विभिन्न माध्यमों से जागरूकता सबंधी गतिविधियां एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए भी निर्देशित किया. जिनमें लेख, कविता, वाॅल पेंटिंग, स्लोगन और अन्य गतिविधियों पर जोर देने को कहा गया. इन प्रतियोगिताओं में जीतने वालों को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री खुद पुरस्कार प्रदान करेंगे.
उत्तराखंड में कोरोना पर नकेल कसने के लिए अब लोगों को जागरूकता का पाठ पढ़ाया जाएगा. इसके लिए प्रदेश के विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को लोगों तक कोविड-19 को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि जो लोग कोरोना संक्रमित हुए थे, इन कोविड विनर के अनुभवों पर आधारित छोटी-छोटी स्टोरी बनाई जाये. कोविड पर जागरूकता के लिए प्रदेश की प्रमुख हस्तियों के वीडियो और ऑडियो क्लिप बनाने की बात कही.
पढ़ें-दिल्ली की महिला पर्यटक का नैनीताल में हंगामा, पुलिसकर्मियों से भिड़ी
सीएम ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए प्रत्येक जनपद में अलग-अलग थीम पर जागरूकता अभियान चलाया जाये. सीएम ने कहा प्रदेश में पर्यटन की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं, आर्थिक गतिविधियां भी चलती रहे और लोगों में संक्रमण का खतरा भी न हो. इसके लिए विशेष एहतियाती कदम उठाये जाये. मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन के अनुसार जागरूकता के लिए होटलों, सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर, बैनर, स्टिकर एवं ऑडियो-वीडियो मैसेज के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए.