उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: फार्मा उद्योग को लेकर 26 नवंबर को बैठक करेगी राज्य सरकार - राज्य सरकार फार्मा उद्योग को लेकर 26 नवंबर को बैठक करेंगे

कोरोना महामारी से राज्य में मैन्युफैक्चरिंग उद्योग की काफी मुश्किलें बढ़ी है. जिसको लेकर करीब 335 फार्मा इंडस्ट्री की समस्याओं पर राज्य सरकार आगामी 26 तारीख को एक समीक्षा बैठक करने जा रही है.

Health Minister Dhan Singh Rawat
Health Minister Dhan Singh Rawat

By

Published : Nov 17, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 7:59 PM IST

देहरादून:कोरोना वायरस के प्रकोप से कोई भी वर्ग अछूता नहीं रहा. सभी वर्गों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया था, जिससे अभी लोग उभरे नहीं है. इस महामारी से मैन्युफैक्चरिंग उद्योग की भी मुश्किलों को जूझना पड़ा.

बता दें कि, प्रदेश की करीब 335 फार्मा इंडस्ट्री की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार आगामी 26 तारीख को एक समीक्षा बैठक करने जा रही है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने फार्मा उद्योगों की समस्याओं को विस्तार से सुनने के बाद उद्यमियों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी समस्याओं को लेकर 26 तारीख को समीक्षा बैठक करने जा रही है. डॉ. धन सिंह रावत के मुताबिक, प्रदेश में फार्मा उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार तीन चरणों में काम करेगी. 26 तारीख को तीनों चरणों की विस्तार से चर्चा की जाएगी.

फार्मा उद्योग को लेकर 26 नवंबर को बैठक करेगी राज्य सरकार.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा फार्मा इंडस्ट्री कैसे आए इस पर भी सरकार फोकस करेगी. दरअसल, एसोसिएशन ऑफ देवभूमि फार्मा इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के समक्ष कई समस्याओं को रखा. जिसके बाद इंडस्ट्री की ओर से उठाई गई बातों पर डॉ. धन सिंह रावत ने आश्वस्त किया है कि आगामी समय में फार्मा जगत की दिक्कतों को दूर करने के उद्देश्य से एक समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. उनकी समस्याएं 6 या 7 विभागों से जुड़ी हुई है. ऐसे में फार्मा इंडस्ट्री की दिक्कतों के निदान के लिए अगर जरूरत पड़ी तो राज्य सरकार की ओर से भारत सरकार को भी पत्र लिखा जाएगा.

पढ़ें:हल्द्वानी: संपत्तियों की ड्रोन से शुरू हुई जीआईएस मैपिंग, फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम

एसोसिएशन ऑफ फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरर्स के चेयरमैन संदीप जैन के अनुसार कोरोना काल में उन्होंने कड़ी मेहनत से फैक्ट्री चलाई. लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें कोई सहायता नहीं दी गई है. हालांकि, उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बीच हम रिवाइव करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान इंडस्ट्री को खासा नुकसान उठाना पड़ा है, क्योंकि उद्यमियों को हायर मटेरियल, हायर लेबर कॉस्ट ज्यादा देनी पड़ी है. लेकिन उसके बावजूद उन्हें पूरी उम्मीद है कि हम वापस सरवाइव करेंगे.

पढ़ें:गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ेंगे आप के अजय कोठियाल, यहां से जुड़ा है एक बड़ा मिथक

एसोसिएशन ऑफ देवभूमि फार्मा इंडस्ट्री के एक इंटरएक्टिव सेशन के आयोजन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने उद्यमियों को उनकी मांगों को लेकर आश्वस्त किया है कि इंडस्ट्री की ओर से उठाई गई उसकी बातों पर जल्द बैठक होगी.

Last Updated : Dec 16, 2021, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details