देहरादून: विदेशों से इंपोर्ट होने वाले फूल पौधों में रोग संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए क्वारंटाइन सेंटर का निर्माण किया जा सकता है. आज इसी संदर्भ में भारत सरकार कृषि मंत्रालय का एक डेलिगेशन ने कृषि मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात की.
कृषि मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव अश्वनी कुमार और राजवीर सिंह ने कृषि मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात की. उन्होंने विदेशों से आयात होने वाले पौधों को लेकर क्वारंटाइन सेंटर बनाने को लेकर चर्चा की. कृषि मंत्रालय के अधिकारियों ने कृषि मंत्री को टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर और नैनीताल में क्वारंटीन सेंटर बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की और बताया कि इन जगहों पर भूमि तलाशी की जा रही है.