देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में और भी ज्यादा सख्ती की है. लेकिन बावजूद इसके अब तक आंकड़ों में कुछ खास अंतर देखने को नहीं मिला है. वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस स्थिति के बीच सरकार का दावा है कि कोरोना कर्फ्यू के एक हफ्ते बाद राज्य में संक्रमण के आंकड़े निश्चित रूप से कम होंगे.
कर्फ्यू के एक हफ्ते बाद संक्रमण के आंकड़ों में आएगी कमी. पढ़ें:कोरोना की तीसरी लहर और ब्लैक फंगस पर सरकार अलर्ट, तैयारियों में जुटी
राज्य सरकार का मानना है कि कोरोना कर्फ्यू के एक हफ्ते बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से कम होने लगेंगे. हालांकि मौजूदा हालातों में देखें तो कर्फ्यू के कई दिनों बाद भी अब तक आंकड़ों में कुछ खास कमी नहीं आई है. यही नहीं मौत के आंकड़ों में भी कोई कमी नहीं देखी जा रही है. प्रदेश में कुछ आंकड़ों में जो कमी देखी भी गई है उसे कोरोना सैंपल कम भेजने की वजह से माना जा रहा है.
मौजूदा स्थिति की बात करें तो 14 मई को कुल पांच हजार से ज्यादा मामले आए जबकि 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जांच की गई सैंपल पच्चीस हजार के करीब रहे. इस तरह राज्य में अभी आंकड़ों में कोई कमी नहीं देखी जा रही है. लेकिन अब सरकार का दावा है कि अब तक जो आंकड़े दिखाई दे रहे हैं, वह कर्फ्यू से पहले संक्रमित हुए लोगों के ही हैं. लेकिन अब एक हफ्ते बाद इन आंकड़ों में अंतर दिखाई देगा और मामलों में तेजी से कमी आएगी.