उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नर्सिंग भर्ती में रखी गई शर्तों को सरकार ने लिया वापस, हरदा ने सीएम को कहा- थैंक यू - पूर्व विधायक मनोज तिवारी

नर्सिंग भर्ती में रखी गई शर्तों को वापस लिए जाने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीएम को थैंक यू बोला है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ होते ही नर्सिंग के बच्चों और विकलांगों को उपहार देना बहुत अच्छा लगा, इसके लिए वे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को थैंक्यू कहना चाहते हैं.

CM Trivendra Singh Rawat
CM Trivendra Singh Rawat

By

Published : Jan 6, 2021, 4:53 PM IST

देहरादून:स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा में कड़े मानकों को सरकार द्वारा वापस लिए जाने के बाद बेरोजगारों के चेहरे खुशी देखने को मिल रही है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र रावत को धन्यवाद अदा किया है.

बता दें, उत्तराखंड सरकार की ओर से नर्सेज भर्ती प्रक्रिया के नोटिफिकेशन से बेरोजगारों के चेहरे पर एक उम्मीद की किरण दिखाई दी थी लेकिन राज्य में स्टाफ नर्स के पदों की भर्ती में सरकार की कड़ी शर्तों ने युवाओं के नौकरी पाने के सपनों को चकनाचूर कर दिया था. खासकर पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं को भर्ती के लिए फॉर्म 16 और 30 बेड से ज्यादा के अस्पताल में 1 साल के अनुभव की शर्त बहुत परेशान कर रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने स्वस्थ होते ही नए साल में नर्सिंग प्रशिक्षुओं के ज्ञापन का संज्ञान लिया और स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिए कि आवश्यक संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया जाए, ताकि नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा नर्सिंग प्रशिक्षित युवा शामिल हो सकें.

कांग्रेस नेताओं ने 24 घंटे के उपवास को किया स्थगित.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सीएम त्रिवेंद्र रावत के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को थैंक्यू बोला है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ होते ही नर्सिंग के बच्चों और विकलांगों को उपहार देना बहुत अच्छा लगा, इसके लिए वे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को थैंक्यू कहना चाहते हैं.

इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की ओर से नेता प्रतिपक्ष के लिए की गई अमर्यादित टिप्पणी पर खेद जताते मुख्यमंत्री ने स्वागत योग्य और सूझबूझ का परिचय दिया है. इसको लेकर वे सीएम त्रिवेंद्र रावत की सराहना करना चाहते हैं, जिन्होंने पार्टी को आंशिक रूप से फजीहत से बचा लिया है.

दरअसल, राज्य में 12 सौ से ज्यादा पदों पर नर्सिंग स्टाफ की भर्ती होने जा रही है, लेकिन भर्ती के लिए 30 बेड के अस्पताल में एक साल के अनुभव और form-16 की अनिवार्यता के कारण कई नर्सिंग प्रशिक्षित युवा भर्ती में भाग लेने से वंचित हो रहे थे. ऐसे में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने नर्सिंग की भर्तियों में मानकों में संशोधन के निर्देश दिए हैं, ताकि उत्तराखंड के युवा भर्ती में भाग ले सकें. भर्ती में रखी गई शर्तों को पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी प्रमुखता से उठाया और सरकार से बेरोजगारों के हितों के लिए वैकल्पिक रास्ता निकालने की मांग की.

पढ़ें- बंशीधर के बिगड़े बोल पर CM त्रिवेंद्र ने ट्वीट कर इंदिरा से मांगी माफी

कांग्रेस नेताओं ने 24 घंटे के उपवास को किया स्थगित

अल्मोड़ा में कांग्रेस नेताओं द्वारा 24 घंटे के उपवास को आज स्थगित कर दिया गया है. नर्स भर्ती में कड़े मानकों के खिलाफ अल्मोड़ा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी व अन्य कांग्रेस के नेता कड़कड़ाती ठंड में कल पूरी रातभर गांधी पार्क में उपवास पर बैठे रहे. सरकार द्वारा नर्स भर्ती में इन जटिल अहर्ताओं को खत्म करने की सूचना के बाद आज कांग्रेस के नेताओ ने 24 घंटे से पहले ही अपना उपवास खत्म कर दिया है. जागेश्वर विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल और अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने प्रकाश जोशी को जूस पिलाकर उनका उपवास तुड़वाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details