देहरादून: राज्य सरकार की नई गाइडलाइन जारी होने के बाद शादियों में 200 मेहमानों को घटाकर 100 कर दिया गया है. ऐसे में दिसंबर महीने में होने वाली शादियों को लेकर परिवारों को चिंता सताने लग गई है, लेकिन आज हम आपको इस गाइडलाइन के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे कि इस गाइडलाइन का पालन कैसे करना है?
इस गाइडलाइन के अनुसार, अगर कोई शादी समारोह खुले टेंट में हो रहा है तो उनको किसी भी तरह की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि जिला प्रशासन के अनुसार अगर कोई खुले टेंट में शादी कर रहा है तो वह 100 से अधिक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शादी समारोह कर सकता है. माना अगर एक खुले बैंकेट हाल की क्षमता 500 मेहमानों की है तो वह 200 मेहमान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शादी में बुला सकता है. वहीं, अगर वह कोई शादी बंद हाल में की जा रही है, तो उनको गाइड लाइन के अनुसार 100 मेहमानों की ही अनुमति मिल पाएगी.
राज्य सरकार ने जारी की कोरोना की नई गाइडलाइन. दिसंबर महीने में दर्जनों शादियां होनी हैं. करीब-करीब सभी ने शादियों के लिए 200 कार्ड छपवा कर मेहमानों को बंटवा दिए हैं. ऐसे में अब किस तरह से मेहमानों को मना किया जाएगा, जिससे शादी में सिर्फ 100 ही मेहमान आएं. इस तरह से अचानक नई गाइडलाइन के बाद शादी वाले परिवारों को संकट में डाल दिया है. शादी वाले परिवार अलग-अलग प्लान बना रहे हैं, जिससे शादी में मेहमानों की संख्या कम रखी जा सके, जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन के सही तरह से जानकारी नहीं देने के कारण शादी वाले परिवार भ्रम में हैं और अपने मेहमानों की संख्या कम करने में लग गए हैं.
पढ़ें-हरियाणा के किसान संगठनों का फैसला, समाधान नहीं निकला तो दिल्ली का दूध और रास्ते बंद करेंगे
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिस तरह अन्य राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और यहां ऐसी स्थिति न हो. उसके लिए राज्य सरकार ने शादी समारोह के लिए 200 लोग से घटाकर 100 लोग कर दिए हैं. उन्हें इस नई गाइडलाइन का पालन करना होगा.