देहरादून: लॉकडाउन 4.0 के बीच अन्य राज्यों से लौट रहे उत्तराखंड प्रवासियों को राज्य सरकार की तरफ से छूट दी गयी है. देहरादून में फ्लाइट के जरिए आ रहे उत्तराखंड प्रवासियों को सीधे होटलों में क्वारंटाइन किया जा रहा है. वहीं, अब राज्य सरकार ने 10 साल से कम और 65 साल से अधिक के लोगों को होम क्वारंटाइन की सुविधा दी है. किसी के निधन की घटना के चलते प्रदेश में आ रहे उत्तराखंड वासियों को अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी गयी है, जिसके बाद उन लोगों को होम क्वारंटाइन किया जाएगा.
पढ़ें:जंगलों में फैल रही आग की खबरों का ईटीवी भारत पर REALITY CHECK, जानें सच्चाई