उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: CAB को लेकर राज्य सरकार सतर्क, पुलिस मुख्यालय ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर है. पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य के सभी 13 जिलों के जिला पुलिस प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

नागरिकता संशोधन बिल प्रदर्शन न्यूज  Protest News in Uttarakhand
उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर

By

Published : Dec 17, 2019, 5:30 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 6:05 PM IST

डोइवाला: देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शन की आग अब उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में भी पहुंचने लगी है. जिसके चलते इन स्थानों पर भी छुटपुट प्रदर्शनों की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि राज्य में अभी तक किसी प्रकार के हिंसक प्रदर्शन की सूचना नहीं है. लेकिन लगातार सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए फैलाए जा रहे भड़काऊ पोस्टों को लेकर प्रदेश के 13 जिलों को अतिरिक्त सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा अलर्ट किया गया है.

CAB को लेकर प्रशासन सर्तक.

साथ ही मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मंगलवार शाम पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जनपदों के एसपी और एसएसपी सहित रेंज अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया गया. इसमें किसी भी प्रकार के हिंसक व सांप्रदायिक माहौल पर पैनी नजर बनाने और अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि नागरिकता संशोधन बिल एक्ट के मद्देनजर पहले दिन से ही प्रदेश भर में सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए गए हैं. हालांकि जिस तरह से अब देश के कई स्थानों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं, उन्हें देखते हुए राज्य के सभी पुलिस प्रभारियों को चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़े:CAA के विरोध में सपा विधायकों ने विधानभवन में दिया धरना

साथ ही बताया कि शांतिपूर्णढंग से रैली व प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार है. लेकिन किसी भी तरह का हिंसक प्रदर्शन और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 17, 2019, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details