देहरादून/विकासनगर: मौसम विज्ञान विभाग देहरादून के पूर्वानुमान के मुातबिक आज राज्य के उत्तरकाशी, टिहरी एवं देहरादून जनपदों में भारी बारिश होगी. 11-12 जुलाई को राज्य के चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा के साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं. इसी क्रम में सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर जिलाधिकारी चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर को अपने जनपदों में विशेष सावधानियां सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये हैं.
उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के बाद भारी बारिश का दौर जारी है. जिससे प्रदेश में जनजीवन-अस्त व्यस्त हो गया है. आलम ये है कि जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही हैं. जिससे लगातार भूस्खलन हो रहा है और सड़कें बंद हो रही हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा बारिश से देवभूमि में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे प्रशासन ने लोगों को नदी किनारे न जाने की सलाह दी है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी राज्य में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और सभी राज्य अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि सभी तीर्थयात्रियों को मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा पर आगे बढ़ना चाहिए.
ये भी पढे़ं:उत्तराखंड में बारिश से बेहाल हुई जिंदगी, कहीं बंद हुए रास्ते, कहीं डूबी गाड़ियां
इसके अलावा भारी बारिश से छिनका के पास भूस्खलन के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. साथ ही कुमाऊं मंडल के चंपावत में एनएच-9 भी बंद हो गया है. जिससे लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी हो रही है. वहीं, उत्तराखंड की पर्यटन नगरी नैनीताल की बात करें, तो वहां पर घने बादल छाए हुए हैं. जिससे मौसम सुहावना हो गया है. इससे पहले केदारनाथ हाईवे पर देर रात भारी बारिश के कारण फाटा के निकट चंडिका धार में पहाड़ी से भूस्खलन हुआ. जिससे मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा गिर गया. वहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए 11 और 12 जुलाई के लिए चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोडा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं उत्तराखंड में लगातार बारिश से उत्तरकाशी में भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया है.
ये भी पढे़ं:Watch: जुलाई के महीने में कोहरा देखा है क्या?, नैनीताल आइए, देखें वीडियो
विकासनगर में टला बड़ा हादसा:भारी बारिश के चलते चकराता तहसील के अंतर्गत ग्राम खरोरा में जीआईसी भवन क्षतिग्रस्त हो गया. मूसलाधार बारिश के चलते पहाड़ी रोड कटिंग का भूस्खलन का भारी मलबा जीआईसी की छत को चीरता हुआ भवन के अंदर घुसने से भारी नुकसान हुआ है. जिसमें विद्यालय के भवन के कमरे क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, विद्यालय में रखे कंप्यूटर उपकरण व अन्य लेक अभिलेख व मॉडर्न लाइब्रेरी भी मलबे की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई है. सूचना पर तहसील प्रशासन क्षेत्रीय पटवारी देवेंद्र सिंह रावत मौके पर पहुंचे.
विकासनगर में टला बड़ा हाद
गांव के करीब 90 छात्र-छात्राएं इस विद्यालय में अध्यनरत हैं. गनीमत रही कि आज रविवार की छुट्टी थी. जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया.ग्राम प्रधान कुनैन के अजीत सिंह राणा ने बताया भारी बारिश के चलते विद्यालय की छत को चीरता हुआ मलबा स्कूल के अंदर घुस गया.खरोरा के ग्राम प्रधान धर्मदत्त डिमरी ने बताया कि 10-12 गांव के छात्र छात्राएं इसी विद्यालय में पठन पाठन के लिए आते हैं