देहरादून:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन तो करवाया जा रहा है. लेकिन इससे दैनिक वेतन भोगी, श्रमिकों और मजदूरों की आजीविका पर संकट बढ़ गया है. बिगड़ते हालातों को देखते हुए सरकार ने अब स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों सहित दूसरे लोगों से ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है. इसके लिए तमाम अधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी है.
कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए सरकार प्रयासरत है. इस हेतु सामाजिक दूरी बनाए रखने को लॉक डाउन की प्रक्रिया प्रभावी है. इसके कारण बड़ी संख्या में श्रमिकों एवं दैनिक वेतन भोगी मजदूरों के सम्मुख आजीविका की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सरकार खुद और सामाजिक संगठनों के सहयोग से ऐसे व्यक्तियों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराए जाने हेतु व्यापक प्रबंध करने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें:'कोरोना वारियर्स' के लिए सरकार का राहत भरा कदम, अनहोनी होने पर परिवार को मिलेगी 10 लाख रुपए की मदद
राहत शिविरों आदि में कम्युनिटी भोजनालय के माध्यम से तैयार भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है. लेकिन धीरे-धीरे प्रभावित लोगों की संख्या में वृद्धि भी हो रही है. इससे आने वाले समय में परेशानी बढ़ने की आशंका बढ़ गयी है. जिसके चलते अब इस कार्य में सिविल सोसायटी, गैर सरकारी संगठनों आदि के सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.