उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकार की सामाजिक संगठनों से अपील, बढ़-चढ़कर निभाएं जिम्मेदारी

प्रदेश में 21 दिनों का लॉक डाउन चल रहा है. ऐसे में सरकार ने बेसहारा, दिहाड़ी मजदूरों की आजीविका पर संकट न आए इसके लिए तमाम अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय की है. सामाजिक संस्थाओं से भी मजबूर लोगों की मदद करने की अपील सरकार ने की है.

Dehradun
सरकार ने संगठनों से की सामाजिक दायित्वों के लिए आगे आने की अपील

By

Published : Apr 10, 2020, 12:33 PM IST

देहरादून:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन तो करवाया जा रहा है. लेकिन इससे दैनिक वेतन भोगी, श्रमिकों और मजदूरों की आजीविका पर संकट बढ़ गया है. बिगड़ते हालातों को देखते हुए सरकार ने अब स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों सहित दूसरे लोगों से ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है. इसके लिए तमाम अधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी है.

कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए सरकार प्रयासरत है. इस हेतु सामाजिक दूरी बनाए रखने को लॉक डाउन की प्रक्रिया प्रभावी है. इसके कारण बड़ी संख्या में श्रमिकों एवं दैनिक वेतन भोगी मजदूरों के सम्मुख आजीविका की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सरकार खुद और सामाजिक संगठनों के सहयोग से ऐसे व्यक्तियों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराए जाने हेतु व्यापक प्रबंध करने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें:'कोरोना वारियर्स' के लिए सरकार का राहत भरा कदम, अनहोनी होने पर परिवार को मिलेगी 10 लाख रुपए की मदद

राहत शिविरों आदि में कम्युनिटी भोजनालय के माध्यम से तैयार भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है. लेकिन धीरे-धीरे प्रभावित लोगों की संख्या में वृद्धि भी हो रही है. इससे आने वाले समय में परेशानी बढ़ने की आशंका बढ़ गयी है. जिसके चलते अब इस कार्य में सिविल सोसायटी, गैर सरकारी संगठनों आदि के सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:दून अस्पताल में सैंपल लेने वाले माइक्रोबायोलॉजिस्ट में कोरोना के लक्षण, किया गया आइसोलेट

सरकार ने सभी सिविल सोसाइटी, गैर सरकारी संगठनों, संस्थाओं एवं व्यक्तियों से अपील की है कि सरकार द्वारा संचालित राहत कार्यों में अधिक से अधिक योगदान दें. विभिन्न सिविल सोसाइटी, गैर सरकारी संगठनों, संस्थाओं एवं व्यक्तियों से समन्वय हेतु सचिव सूचना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, उत्तराखण्ड शासन, आर.के. सुधांशु को राज्य नोडल अधिकारी नामित किया गया है. साथ ही इस काम के लिए एक समन्वय टीम भी गठित की गयी है. टीम से निम्नानुसार संपर्क किया जा सकता है.

1 विजय कुमार यादव, अपर सचिव -8588882580
2 संजय माथुर, टी०एफ०एम० - 9412156234

3 नलिन थपलियाल, सीनियर एन० एफ० ई०- 9758444460

e-mail sno.co.ngo@gmail.com

कन्ट्रोल रूम नम्बर:- 9761696435, इंचार्ज अमित कुमार बलूनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details