उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राज्य स्थापना दिवस का आगाज, एक से बढ़कर एक रहीं झांकियां

राज्य स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक झांकियों से कार्यक्रमों की शुरुआत की गयी. देश के दूसरे राज्यों के सांस्कृतिक कलाकार भी झांकियों में शामिल हुए. पंजाब, असम, बंगाल और गोरखा संस्कृतियों की भी झांकियां देखने को मिलीं.

धूम-धाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस.

By

Published : Nov 9, 2019, 1:18 PM IST

देहरादून:राज्य स्थापना दिवस पर राजधानी में सांस्कृतिक झांकियों से कार्यक्रमों की शुरुआत हुई. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सांस्कृतिक शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. खास बात यह थी कि शोभायात्रा में न केवल उत्तराखंड से जुड़ी झांकियां मौजूद थी, बल्कि देश के तमाम राज्यों की झांकियां भी इस यात्रा में देखने को मिली.

धूम-धाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस.

स्थापना दिवस के मौके पर रंग-बिरंगे परिधानों के साथ तमाम झांकियां सुबह ही रवाना कर दी गई. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने पवेलियन ग्राउंड से इन झांकियों को रवाना किया. संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की विभिन्न संस्कृतियों की झलक दिखाई दी .

यह भी पढ़ें-बलूनी के स्वास्थ्य को लेकर बोले संबित पात्रा- तबीयत में सुधार है, जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे

देश के दूसरे राज्यों के सांस्कृतिक कलाकार भी झांकियों में शामिल हुए. पंजाब, असम, बंगाल और गोरखा संस्कृतियों की भी झांकियां रही. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी साथ ही प्रवासी उत्तराखंडियों को भी इस दिन पर स्थापना दिवस को बेहतर तरीके से मनाने और प्रदेश के विकास को लेकर शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details