उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य कर्मचारियों को अटल आयुष्मान योजना का इंतजार, 11 महीने बाद भी नहीं मिला लाभ - उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना

राज्य कैबिनेट आयुष्मान योजना राजस्थान के प्रस्ताव पर मुहर लगा चुकी है. वहीं, उत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.फिलहाल कर्मचारी और पेंशनर्स अटल आयुष्मान योजना के लाभ का इंतजार कर रहे है.

अटल आयुष्मान योजना का इंतजार

By

Published : Oct 17, 2019, 9:29 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में अटल आयुष्मान योजना का लाभ राज्य कर्मचारियों को योजना शुरू होने के 11 महीने बाद भी नहीं मिल पा रहा है. आलम यह है कि कर्मचारी जहां योजना के लाभ का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, राज्य कैबिनेट राजस्थान के प्रस्ताव पर मुहर लगा चुकी है. जबकि केंद्र सरकार के अटल आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश के करीब साढ़े पांच लाख परिवारों को इसका लाभ मिला.

राज्य कैबिनेट राजस्थान के प्रस्ताव पर मुहर लगा चुकी है. लेकिन इसके बावजूद कर्मचारियों को योजना से जुड़े तमाम नियमों के चलते इसे अब तक लागू नहीं किया जा सका. वहीं, केंद्र सरकार के अटल आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश के करीब साढे पांच लाख परिवारों को इसका लाभ मिला. जबकि 17.5 लाख परिवारों को उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य की ओर से योजना का लाभ दिया जा रहा है.

पढ़े-अच्छी खबर: 40 सालों से लटकी जमरानी बांध परियोजना को मिली हरी झंडी

वहीं, राज्य कैबिनेट ने प्रदेश के सरकारी विभागों के कर्मचारियों के लिए इस योजना को विभिन्न शर्तों के साथ शुरू किया. लेकिन कर्मचारियों ने योजना की विभिन्न शर्तों में बदलाव की मांग को लेकर योजना का लाभ नही मिलने की बात कही. इसमें कर्मचारियों द्वारा सीधे निजी अस्पतालों में इलाज कराने की सुविधा के साथ-साथ और भी बहुत कुछ शामिल है. फिलहाल कर्मचारी और पेंशनर्स अटल आयुष्मान योजना के लाभ का इंतजार कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details