देहरादूनः उत्तराखंड में अटल आयुष्मान योजना का लाभ राज्य कर्मचारियों को योजना शुरू होने के 11 महीने बाद भी नहीं मिल पा रहा है. आलम यह है कि कर्मचारी जहां योजना के लाभ का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, राज्य कैबिनेट राजस्थान के प्रस्ताव पर मुहर लगा चुकी है. जबकि केंद्र सरकार के अटल आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश के करीब साढ़े पांच लाख परिवारों को इसका लाभ मिला.
राज्य कैबिनेट राजस्थान के प्रस्ताव पर मुहर लगा चुकी है. लेकिन इसके बावजूद कर्मचारियों को योजना से जुड़े तमाम नियमों के चलते इसे अब तक लागू नहीं किया जा सका. वहीं, केंद्र सरकार के अटल आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश के करीब साढे पांच लाख परिवारों को इसका लाभ मिला. जबकि 17.5 लाख परिवारों को उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य की ओर से योजना का लाभ दिया जा रहा है.