देहरादून: अगर आपके भी मतदाता पहचान पत्र में किसी तरह की त्रुटि है तो यह खबर आपके लिए है. निर्वाचन आयोग एक बार फिर प्रदेश के मतदाताओं को सूची की त्रुटियों को ठीक करने का मौका दे रहा है. 30 नवंबर तक आप ऑनलाइन या बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में त्रुटियों को ठीक करा सकते हैं.
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार मतदाताओं की सुविधा के लिए इलेक्टर्स वेरिफिकेशन प्रोग्राम को अब 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है. इससे पहले आयोग ने वेरिफिकेशन के लिए 18 नवंबर की अंतिम तिथि निर्धारित की थी.