उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने सफाईकर्मियों का किया सम्मान, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा पूरा ध्यान - dehradun corona warriors news

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कांग्रेसी नेताओं के सहयोग से सफाईकर्मियों को राहत साम्रगी बांटी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन पर पुष्प वर्षा भी की.

देहरादून कोरोना लॉकडाउन समाचार , sanitation workers honoured dehradun news
कोरोना वॉरियर्स का सम्मान.

By

Published : Apr 23, 2020, 6:21 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 6:51 PM IST

देहरादून:कोरोना वॉरियर्स की मदद और उनके सम्मान के लिए समाज का हर वर्ग सामने आ रहा है. इसी कड़ी में प्रेमनगर स्थित वार्ड नंबर एक और दो में देव भूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष और कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं के सहयोग से वहां कार्यरत सफाईकर्मियों और सुपरवाइजरों को राशन किट, बिस्किट पैकट देकर व उन पर पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया.

कोरोना वॉरियर्स का सम्मान.

कार्यक्रम में सामाजिक दूरी के साथ ही मास्क, ग्लब्स के साथ सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन करते हुए सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा की गई.इस मौके पर सफाई कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए धस्माना के कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने का सबसे कारगर उपाय सामाजिक दूरी का पालन करना, सफाई पर ध्यान देना, हाथों को निरंतर एक- दो घंटे के अंतराल पर साबुन से धोना, किसी से भी बात करते हुए या बाहर जाते हुए नाक, मुंह को मास्क या गमछे से ठीक प्रकार ढकना जैसी सावधानियां अपनाकर कोरोना को हराया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-देहरादून: लॉकडाउन के बीच शहर से बाहर है जाना, तो जरूर पढ़ें ये खबर

उन्होंने सफाई कर्मचारियों एवं सुपरवाइजरों को धन्यवाद अदा किया. साथ ही कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों पर रहकर इस महामारी से जंग लड़ रहे हैं, लेकिन इन कोरोना वॉरियर्स ने अपने परिवारों को घरों में छोड़कर कोरोना के खिलाफ मोर्चा संभाला हुआ है.

Last Updated : Apr 23, 2020, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details