उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

करन माहरा ने सीएम धामी से की मुलाकात, भर्ती घोटाला सहित कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर सौंपा पत्र - उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

सीएम पुष्कर सिंह धामी से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मुलाकात की. इस दौरान करन माहरा ने यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाला, हरिद्वार जहरीली शराब कांड सहित प्रदेश के कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर सीएम धामी को पत्र सौंपा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 13, 2022, 4:59 PM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress state president Karan Mahara) सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की (Congress leaders met CM Pushkar Singh Dhami). इस दौरान करन माहरा ने सीएम धामी को प्रदेश के कई ज्वलंत मुद्दे को लेकर पत्र सौंपा. जिसमें यूकेएसएसएसी भर्ती घोटाला (UKSSAC Recruitment Scam), बेरोजगार, महंगाई और हरिद्वार जहरीली शराब कांड (Haridwar Poisonous Liquor Scandal) जैसे बिंदुओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया.

करन माहरा ने पत्र में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission), राज्य सहकारिता विभाग सहित अन्य भर्तियों में हुए घोटाले को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि राजनैतिक संरक्षण में ये सभी घोटाले हुए हैं. यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही है. जिससे राज्य में हुई भर्ती घोटाले में किस हद तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है, इसे समझा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:सीएम धामी ने किया दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, कैंटिन में भोजन भी चखा

उन्होंने पत्र में लिखा कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC paper leak) और वीपीडीओ सहित अन्य पदों की भर्ती परीक्षा में 15-15 लाख रुपये लेकर नौकरियां बेची जा रही है, जो काफी गंभीर विषय है. सहकारिता भर्तियों में हुई भ्रष्टाचार, अनियमितता और भाई भतीजावाद के खुलासे से कई विभागों की भर्तियां संदेह के घेरे में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details