उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यालय में किया ध्वजारोहण

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में तिरंगा फहराया गया.

uttarakhand news
गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यालय में किया ध्वजारोहण.

By

Published : Aug 15, 2021, 2:10 PM IST

देहरादून: 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ध्वजारोहण किया और समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में तिरंगा फहराया गया. ध्वजारोहण के दौरान कांग्रेस सेवा दल ने राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रगान गया. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से घंटाघर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई.

गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यालय में किया ध्वजारोहण.

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि वो प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हैं. साथ ही आजादी के लिए जिन वीर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी है उनके वो नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि हम सब संकल्प लें कि राष्ट्र और प्रदेश की बेहतरी के लिए एकजुट होकर संघर्ष करेंगे.

पढ़ें-राज्यपाल ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

वहीं, ध्वजारोहण के दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ (75th Anniversary) मना रहा है. प्रीतम सिंह ने कहा कि आज समस्त देशवासियों का दायित्व बनता है कि हम अपनी आजादी को प्रेरणा के रूप में लें और जिन्होंने इस देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति दी है, उनके विचारों को अपनाते हुए उनके मार्गदर्शन में चलें.

उन्होंने आगे कहा कि देश में आज हालात बहुत गंभीर हैं, जिस प्रकार आज लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रीतम सिंह ने कहा कि इस विपरीत परिस्थितियों में निश्चित रूप से प्रत्येक नागरिक का दायित्व बनता है कि वह सरकार को सही निर्णय लेने के लिए दबाव डाले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details