देहरादून:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंद्रा ह्रदयेश प्रदेश में नई कार्यकारिणी गठन को लेकर दिल्ली में हुई पीसीसी की अहम बैठक में भाग लिया. दरअसल लंबे समय से कांग्रेस में नई कार्यकारिणी विस्तार को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. उत्तराखंड कांग्रेस के लिहाज से केंद्रीय नेतृत्व के साथ इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पुराने कार्यकारिणी के भरोसे ही प्रदेश में लोकसभा चुनावों के साथ ही निकाय चुनाव लड़ा था. संभवतः बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस की नई कार्यकारिणी पर विचार विमर्श हो सकता है. ऐसा होने पर आने वाले पंचायत चुनावों में कांग्रेस पार्टी नई कार्यकारिणी को साथ लेकर मैदान में उतरेगी.