उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: जल्द होगा प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन, पंचायत चुनावों की तैयारियां तेज - पंचायत चुनावों में कांग्रेस पार्टी

दिल्ली में आयोजित पीसीसी की अहम बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंद्रा ह्रदयेश प्रदेश में नई कार्यकारिणी गठन को लेकर भाग लिया. कांग्रेस के लिहाज से केंद्रीय नेतृत्व के साथ इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

कांग्रेस जल्द पेश करेगी अपनी नई टीम.

By

Published : Sep 13, 2019, 5:00 PM IST

देहरादून:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंद्रा ह्रदयेश प्रदेश में नई कार्यकारिणी गठन को लेकर दिल्ली में हुई पीसीसी की अहम बैठक में भाग लिया. दरअसल लंबे समय से कांग्रेस में नई कार्यकारिणी विस्तार को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. उत्तराखंड कांग्रेस के लिहाज से केंद्रीय नेतृत्व के साथ इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पुराने कार्यकारिणी के भरोसे ही प्रदेश में लोकसभा चुनावों के साथ ही निकाय चुनाव लड़ा था. संभवतः बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस की नई कार्यकारिणी पर विचार विमर्श हो सकता है. ऐसा होने पर आने वाले पंचायत चुनावों में कांग्रेस पार्टी नई कार्यकारिणी को साथ लेकर मैदान में उतरेगी.

कांग्रेस जल्द पेश करेगी अपनी नई टीम.

यह भी पढ़ें:नए मोटर व्हीकल एक्ट का खौफ, दून RTO में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लगीं कतारें

वहीं, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भी केंद्रीय नेतृत्व के साथ चल रही बैठक की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी को रिवाइव करने के लिए कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं. उत्तराखंड में प्रीतम सिंह के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी का गठन होना है.

इस समय प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हृदयेश दिल्ली में मौजूद हैं. उनकी राष्ट्रीय नेतृत्व से बातचीत चल रही है, और जल्दी ही प्रीतम सिंह के नेतृत्व में उत्तराखंड कांग्रेस में जल्द ही नई कार्यकारिणी नजर आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details