देहरादून: युवक-युवतियों की फटी जींस के पहनावे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ओर से दिए गए बयान का राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने समर्थन किया है. उनके मुताबिक मुख्यमंत्री का जींस को लेकर दिया बयान गलत तरह से दर्शाया जा रहा है, जबकि उन्होंने यह बयान भारतीय संस्कृति को लेकर दिया है. उनका कहना है कि विपक्ष बात की गंभीरता को समझे बगैर बेवजह इस पूरे बयान को तूल दे रहा है.
ऊषा नेगी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने बड़े ही सरल अंदाज में युवाओं से पश्चिमी संस्कृति की बजाय भारतीय संस्कृति को अपनाने का आह्वान किया है. जहां अन्य देशों में लोग भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं तो वहीं अपने देश के युवा पश्चिमी संस्कृति की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. यदि इसी तरह चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं होगा जब हमारी भारतीय संस्कृति पूरी तरह से विलुप्त हो जाएगी.