देहरादून: देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी ने प्रदेश कार्यकारिणी में विस्तार करते हुये अपनी नई टीम बनाई है, जिसमें कुल 87 सदस्य शामिल किये गए हैं. इनमें 21 स्थायी आमंत्रित व 28 विशेष आमंत्रित सदस्य भी हैं. प्रदेश कार्यकारिणी में स्थायी आमंत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य के अलावा आमंत्रित सदस्यों की घोषणा की गई है.
नई कार्यकारिणी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत स्थायी आमंत्रित सदस्य, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक स्थायी आमंत्रित सदस्य, भुवन चंद्र खंडूड़ी स्थायी आमंत्रित सदस्य, विजय बहुगुणा स्थायी आमंत्रित सदस्य, तीरथ सिंह रावत राष्ट्रीय सचिव, अनिल बलूनी, अजय भट्ट, अजय टम्टा स्थायी आमंत्रित सदस्य, माला राज्य लक्ष्मी स्थायी आमंत्रित सदस्य, मनोहर कांत ध्यानी स्थायी आमंत्रित सदस्य, पूरन चंद शर्मा स्थायी आमंत्रित सदस्य, बची सिंह रावत स्थायी आमंत्रित सदस्य, विशन सिंह चुफान स्थायी आमंत्रित सदस्य और मदन कौशिक स्थायी आमंत्रित सदस्य नामित किए गए हैं.
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य में ओमप्रकाश जमदग्नि, नरेश शर्मा, सुशील त्यागी, अजित चौधरी, ललित मोहन अग्रवाल,सुरेश जैन, श्यामवीर सैनी, हर्ष कुमार दौलत, कमला जोशी, कामिनी सड़ाना, नागेंद्र, पवन तोमर व सुभाष चंद्र (हरिद्वार), ऋषि कंडवाल, शैलेंद्र बिष्ट व सुनीता चंदेल बौड़ाई (पौड़ी), वीरेंद्र पाल महाराज, लोकेश भड़, महेंद्र लुंठी, शमशेर सत्याल, राकेश देवलाल व गिरीश जोशी (पिथौरागढ़), शेर सिंह गड़िया, विक्रम शाही व दीपा आर्य (बागेश्वर), अनिल शाही, नरेंद्र भंडारी, कैलाश पंत, अरविंद बिष्ट, ज्योति शाह मिश्रा, रमेश बहुगुणा व लता वोहरा (अल्मोड़ा) को शामिल किया गया है.