उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बीजेपी की नई कार्यकारिणी गठित, कई नए चेहरे शामिल - Uttarakhand BJP

उत्तराखंड बीजेपी ने प्रदेश कार्यकारिणी में स्थायी आमंत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य के अलावा आमंत्रित सदस्यों की घोषणा की है.

Uttarakhand BJP
उत्तराखंड बीजेपी

By

Published : Oct 5, 2020, 10:22 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 10:30 AM IST

देहरादून: देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी ने प्रदेश कार्यकारिणी में विस्तार करते हुये अपनी नई टीम बनाई है, जिसमें कुल 87 सदस्य शामिल किये गए हैं. इनमें 21 स्थायी आमंत्रित व 28 विशेष आमंत्रित सदस्य भी हैं. प्रदेश कार्यकारिणी में स्थायी आमंत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य के अलावा आमंत्रित सदस्यों की घोषणा की गई है.

नई कार्यकारिणी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत स्थायी आमंत्रित सदस्य, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक स्थायी आमंत्रित सदस्य, भुवन चंद्र खंडूड़ी स्थायी आमंत्रित सदस्य, विजय बहुगुणा स्थायी आमंत्रित सदस्य, तीरथ सिंह रावत राष्ट्रीय सचिव, अनिल बलूनी, अजय भट्ट, अजय टम्टा स्थायी आमंत्रित सदस्य, माला राज्य लक्ष्मी स्थायी आमंत्रित सदस्य, मनोहर कांत ध्यानी स्थायी आमंत्रित सदस्य, पूरन चंद शर्मा स्थायी आमंत्रित सदस्य, बची सिंह रावत स्थायी आमंत्रित सदस्य, विशन सिंह चुफान स्थायी आमंत्रित सदस्य और मदन कौशिक स्थायी आमंत्रित सदस्य नामित किए गए हैं.

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य में ओमप्रकाश जमदग्नि, नरेश शर्मा, सुशील त्यागी, अजित चौधरी, ललित मोहन अग्रवाल,सुरेश जैन, श्यामवीर सैनी, हर्ष कुमार दौलत, कमला जोशी, कामिनी सड़ाना, नागेंद्र, पवन तोमर व सुभाष चंद्र (हरिद्वार), ऋषि कंडवाल, शैलेंद्र बिष्ट व सुनीता चंदेल बौड़ाई (पौड़ी), वीरेंद्र पाल महाराज, लोकेश भड़, महेंद्र लुंठी, शमशेर सत्याल, राकेश देवलाल व गिरीश जोशी (पिथौरागढ़), शेर सिंह गड़िया, विक्रम शाही व दीपा आर्य (बागेश्वर), अनिल शाही, नरेंद्र भंडारी, कैलाश पंत, अरविंद बिष्ट, ज्योति शाह मिश्रा, रमेश बहुगुणा व लता वोहरा (अल्मोड़ा) को शामिल किया गया है.

जगत सिंह चौहान, विमला नौटियाल, सुधा गुप्ता (उत्तरकाशी), अनिल नौटियाल (चमोली), दिनेश बगवाड़ी, विजय कपरवाण व सरला खंडूड़ी (रुद्रप्रयाग), संजय नेगी, मदन रावत, गिरीश बमवाण, खेम सिंह चौहान व गीता रावत (टिहरी), संजीव सैनी, देवेंद्र नेगी, कमला चौहान, मंजू नेगी, सरिता जोशी व सुरेंद्र मोधा (दून जिला), सचिन गुप्ता, वीरेंद्र बिष्ट, राजपाल रावत, सुमित अदलखा व हरीश डोरा (महानगर) भी शामिल किए गये हैं.

इनके अलावा प्रमोद टोलिया, मनीष अग्रवाल, प्रकाश गजरौला, खीमा शर्मा, धर्मदत्त सती, गोपाल बुड़लाकोटि, बीना आर्य, शांति मेहरा, निर्मला रावत, शांति भट्ट व धीरेंद्र रावत (नैनीताल), शंदीपा ढौंडियाल, कर पांडेय (चंपावत), सचिन शाह, प्रदीप पाठक, गोपाल रावत, समीर आर्य, चंदन बिष्ट, पवन चौहान, राकेश नैनवाल, साकेत अग्रवाल, महेश खुल्बे, राम मल्होत्रा, हरविंदर सिंह विर्क, सुमन राय, खूब सिंह विकल, वरुण अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, गीता सक्सेना, मंजू यादव व लता सिंह को शामिल किया गया है.

समिति में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत समेत 21 स्थायी आमंत्रित सदस्य होंगे. इनमें सभी पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष व कैबिनेट के सभी सदस्य शामिल रहेंगे.

Last Updated : Oct 6, 2020, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details