देहरादून: उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आज रात 9 बजे से 9 मिनट तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को दीया जलाने को कहा और प्रदेश महिला मोर्चा को कपड़ों का मास्क बनाकर वितरित करने की अपील की है.
लॉकडाउन में जहां सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लगातार काम किया जा रहा है, तो वहीं ऐसे में राजनीतिक दल के नेता भी सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए सोशल मीडिया के जरिए संदेश कार्यकर्ताओं और जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.