उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने जारी किया वीडियो, कार्यकर्ताओं से की ये अपील - देहरादून कोरोना अपडेट खबर

आज रात 9 बजे 9 मिनट दीया, मोमबत्ती और टॉर्च जलाने की पीएम मोदी की अपील पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश जारी किया है. बंशीधर भगत ने वीडियो जारी कर पीएम के आह्वान पर दीया जलाने और प्रदेश महिला मोर्चा को कपड़ों के मास्क बनाकर वितरित करने की अपील की है.

dehradun
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

By

Published : Apr 5, 2020, 5:18 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आज रात 9 बजे से 9 मिनट तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को दीया जलाने को कहा और प्रदेश महिला मोर्चा को कपड़ों का मास्क बनाकर वितरित करने की अपील की है.

लॉकडाउन में जहां सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लगातार काम किया जा रहा है, तो वहीं ऐसे में राजनीतिक दल के नेता भी सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए सोशल मीडिया के जरिए संदेश कार्यकर्ताओं और जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

ये भी पढ़े:पीएम मोदी की अपील के समर्थन में उतरे उत्तराखंड के सितारे

ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष बंसीधर भगत ने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं से कोरोना संक्रमण के इस दौर में प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान को साकार करने की अपील की है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि यह संदेश सभी लोगों के लिए भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details