उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य आंदोलनकारी मांगों को लेकर शुरू करेंगे 'भाजपा गद्दी छोड़ो' कैंपेन - state agitators will run bjp quit campaign

राज्य आंदोलनकारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. इसी कड़ी में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने समिति के सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा भाजपा गद्दी छोड़ों अभियान के बारे में जानकारी दी.

dehradun
भाजपा गद्दी छोड़ों अभियान

By

Published : Nov 5, 2020, 12:40 PM IST

देहरादून:राज्य आंदोलनकारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से नाराज हैं. इसी कड़ी में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने समिति के नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा यह ऐलान किया है कि राज्य आंदोलनकारी जेपी पांडे की प्रथम पुण्यतिथि 10 नवंबर को हरिद्वार में मनाई जाएगी. इसके बाद वहीं से राज्य सरकार के खिलाफ 'भाजपा गद्दी छोड़ो' अभियान शुरू किया जाएगा. बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान समिति के कई शीर्ष नेताओं ने भाग लिया.

समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने ऐलान किया है कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी और समिति के संस्थापक अध्यक्ष रहे स्वर्गीय जीपी पांडे की प्रथम पुण्यतिथि आगामी 10 नवंबर को हरिद्वार में मनाई जाएगी. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य भर के आंदोलनकारी पवित्र गंगा नदी के तट पर बने जयराम आश्रम पहुंचेंगे. वहां सभी आंदोलनकारी उनकी स्मृति में रैली निकालेंगे. इस दौरान राज्य आंदोलनकारी पवित्र गंगा में दीपदान करके अपनी मांगों के समर्थन में 'भाजपा गद्दी छोड़ो' अभियान की भी शुरूआत करेंगे.

पढ़ें:महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना को मंजूरी, 5100 महिलाओं को मिलेगा लाभ

बता दें कि, राज्य आंदोलनकारी गैरसैंण को स्थाई राजधानी न बनाए जाने, आरक्षण लागू न किए जाने, आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण न किए जाने, पलायन पर रोक न लगाने और राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से नाराज हैं. राज्य आंदोलनकारियों ने भाजपा गद्दी छोड़ों अभियान के तहत अन्य संगठनों और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किए जाने के लिए सात सदस्यीय समिति का भी गठन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details