देहरादून:10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण तत्काल पुनः लागू किए जाने समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने आज जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है. उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच द्वारा शहीद स्मारक देहरादून में विगत 23 दिनों से चला जा रहा धरना 18वें दिन क्रमिक अनशन जारी रहा. इसी कड़ी में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राज्य आंदोलनकारियों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया लेकिन इस दौरान जिला प्रशासन में ना ही जिला अधिकारी मौजूद रहे और ना ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन मौजूद रहे.
वहीं, इस बात पर राज्य आंदोलनकारी बिफर पड़े और नारेबाजी करने लगे. राज्य आंदोलनकारियों ने अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस पर मजिस्ट्रेट माया राम जोशी ज्ञापन लेने पहुंचे और अधिकारियों को राजभवन मीटिंग में व्यस्त बताया लेकिन राज्य आंदोलनकारियों ने ज्ञापन सौंपने से मना कर दिया और वहीं डटे रहे.