देहरादून:राज्य सरकार की उपेक्षा से नाराज राज्य आंदोलनकारियों ने आज गांधी पार्क में सत्याग्रह करके धरना दिया. 'अभी नहीं तो कभी नहीं' के नारे के बीच सैकड़ों आंदोलनकारी गांधी पार्क पर एकत्रित हुए और वहां सत्याग्रह करके राज्य सरकार के खिलाफ धरना दिया. इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार पर उनकी मांगों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य आंदोलनकारियों की आह त्रिवेंद्र सरकार को ले डूबेगी, उन्होंने कहा कि सरकार आंदोलनकारियों की उपेक्षा करना बंद करे, नहीं तो राज्य आंदोलनकारी नौ नवंबर से 'मुख्यमंत्री गद्दी छोड़ो' अभियान चलाएंगे.
स्थापना दिवस से राज्य आंदोलनकारी चलाएंगे 'मुख्यमंत्री गद्दी छोड़ो' अभियान - State agitator committee
राज्य आंदोलनकारियों ने आज गांधी पार्क में प्रदेश सरकार के खिलाफ सत्याग्रह धरना दिया. राज्य आंदोलनकारियों ने चिन्हीकरण, आरक्षण दिए जाने, मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजा देने, पलायन रोकने, लोकायुक्त की नियुक्ति करने, स्थाई राजधानी गैरसैंण बनाने की मांग को लेकर सत्याग्रह चलाया.
ये भी पढ़ें :त्योहारी सीजन में संभलकर करें ONLINE शॉपिंग, साइबर ठगी से बचा सकती हैं ये TIPS
राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान का कहना है कि राज्य आंदोलनकारी की मांगों को लेकर सरकार गंभीर नजर नहीं आ रही है, उनके चिन्हीकरण, 10 प्रतिशत आरक्षण की मांग, दिवंगत आंदोलनकारियों के परिजनों को पेंशन दिए जाने की मांग, जैसी कई सवालों को लेकर राज्य आंदोलनकारी आज सत्याग्रह करने पर मजबूर हो गए हैं. राज्य आंदोलनकारियों ने चिन्हीकरण, आरक्षण दिए जाने, मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजा देने, पलायन रोकने, लोकायुक्त की नियुक्ति करने, स्थाई राजधानी गैरसैंण बनाने की मांग को लेकर सत्याग्रह चलाया.