देहरादून: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच की एक अहम बैठक कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित की गई. इस बैठक में आयुष छात्रों की फीस वृद्धि और एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय की फीस वृद्धि के खिलाफ भावी रणनीति पर चर्चा की गई. साथ ही प्रदेश की बीजेपी सरकार अपनी हिटलर शाही पर अडिग है.
आयुष फीस वृद्धि के खिलाफ राज्य आंदोलनकारियों ने की बैठक. राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती ने बताया कि बैठक में सभी ने एक सुर में तय किया कि आयुष छात्रों की फीस पर सरकार या राज्यपाल तुरंत निर्णय लें. साथ ही न्यायालय के निर्देश के अनुरूप ही फीस तय की जाए.
ये भी पढ़ें:सेलाकुई नगर पंचायत गठन को लेकर असमंजस में सरकार, जानें पूरा मामला
प्रदीप कुकरेती ने कहा कि एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के छात्रों की बढ़ी हुई फीस तुरंत वापस ली जाए. जो संबद्धता शुल्क के नाम पर तीन गुना वसूली की जा रही है. राज्य आंदोलनकारी मंच छात्रों के साथ मिलकर संगठित होकर एक समंवय समिति बनाएगा. अगर जल्दी सरकार इस पर शीघ्र निर्णय नहीं लेती है तो उसके निस्तारण के लिए राजभवन तक शांति मार्च निकाला जाएगा.
राज्य आंदोलनकारी ने बताया कि सरकार अपनी हिटलर शाही पर अडिग है. जनता से किए वादे को पूरा करने के बजाय ठीक उलट कार्य कर रही है. वहीं, राज्य आंदोलनकारियों ने एलान किया है कि राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों और राज्य आंदोलनकारियों की मांगों को लेकर आगामी शीतकालीन सत्र में विधानसभा घेराव किया जाएगा.