मसूरीःनगर पालिका द्वारा शहीद स्थल से सटाकर किए जा रहे निर्माण (Construction at Mussoorie martyr site) को लेकर राज्य आंदोलनकारियों में भारी आक्रोश (Mussoorie state agitators) है. उन्होंने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली (Mussoorie Dehradun Development Authority) पर सवाल उठाते हुए कहा कि एमडीडीए के अधिकारी निर्माण पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं. इसको लेकर आने वाले समय पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
मसूरी में राज्य आंदोलनकारियों का आंदोलन, शहीद स्थल पर निर्माण के खिलाफ आक्रोश - मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण
मसूरी शहीद स्थल पर निर्माण के खिलाफ राज्य आंदोलनकारियों ने आंदोलन किया. उन्होंने एमडीडीए और मसूरी प्रशासन पर मिलीभगत कर शहीद स्थल पर निर्माण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने निर्माण ध्वस्त न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
मसूरी के शहीद स्थल पर राज्य आंदोलनकारी द्वारा नगर पालिका प्रशासन, सरकार और एमडीडीए के खिलाफ धरना प्रर्दशन किया गया. उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन में अपनी शहादत देने वाले 6 शहीदों का अपमान सरेआम किया जा रहा है. पालिका प्रशासन द्वारा पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के निर्देशों के बाद शहीदों और आंदोलनकारियों के मंदिर शहीद स्थल के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. शहीदों का अपमान किया जा रहा है. शहीद स्थल के सटाकर कैफेटेरिया बनाया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. जिसका लगातार विरोध किया जा रहा है परंतु कोई भी अधिकारी, सरकार व शासन सुनने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ेंः मसूरी: मैगी प्वॉइंट के दुकानदारों को मेयर ने दी सौगात, शिव मंदिर के पास वेंडिंग जोन चिन्हित
उन्होंने कहा कि लगातार आंदोलन कर प्रशासन और सरकार को शहीदों के साथ हो रहे अपमान को बताने की कोशिश की जा रही है. शहीद स्थल से सटाकर निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जब तक निर्माण को ध्वस्त नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन और कांग्रेस ने भी आंदोलनकारियों को समर्थन दिया.