देहरादूनः रायपुर में नई विधानसभा को लेकर प्रक्रिया आगे बढ़ने की खबर प्रसारित होने के बाद अब राज्य आंदोलनकारियों के बीच हलचल तेज हो गई है. बीते 24 घंटों के भीतर ही राज्य आंदोलनकारियों ने आपात बैठक बुलाकर आंदोलन का मसौदा तैयार कर लिया है. मामले में आंदोलनकारियों ने पुरजोर तरीके से विरोध करने का फैसला किया है.
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को घोषित करने के बाद त्रिवेंद्र सरकार ने पीठ थपथपाने का काम किया. साथ ही इसका खूब बखान भी किया. उधर, लोगों ने भी सरकार के इस फैसले पर सीएम त्रिवेंद्र को खूब बधाईयां दी. इतना ही नहीं सरकार की ओर से रायपुर में विधानसभा बनाने की कवायद की बात भी सामने आई. जिसके बाद ईटीवी भारत ने रायपुर में विधानसभा बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाने से जुड़ी रिपोर्ट प्रसारित की. जिसके बाद अब राज्य आंदोलनकारी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में जुट गए हैं.