उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रायपुर विधानसभा की प्रक्रिया की खबर के बाद मुखर हुए राज्य आंदोलनकारी, बैठकों का दौर जारी

राज्य आंदोलनकारी अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में जुट गए हैं. अब लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस पर अमल किया जाएगा. उनका कहना है कि सरकार विधानसभा पर फिजूलखर्ची कर प्रदेश में तीन-तीन विधानसभाओं का बेवजह बोझ डाल रही है.

state agitator
राज्य आंदोलनकारी

By

Published : Jul 11, 2020, 7:39 PM IST

देहरादूनः रायपुर में नई विधानसभा को लेकर प्रक्रिया आगे बढ़ने की खबर प्रसारित होने के बाद अब राज्य आंदोलनकारियों के बीच हलचल तेज हो गई है. बीते 24 घंटों के भीतर ही राज्य आंदोलनकारियों ने आपात बैठक बुलाकर आंदोलन का मसौदा तैयार कर लिया है. मामले में आंदोलनकारियों ने पुरजोर तरीके से विरोध करने का फैसला किया है.

राज्य आंदोलनकारियों ने पकड़ी आंदोलन की राह.

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को घोषित करने के बाद त्रिवेंद्र सरकार ने पीठ थपथपाने का काम किया. साथ ही इसका खूब बखान भी किया. उधर, लोगों ने भी सरकार के इस फैसले पर सीएम त्रिवेंद्र को खूब बधाईयां दी. इतना ही नहीं सरकार की ओर से रायपुर में विधानसभा बनाने की कवायद की बात भी सामने आई. जिसके बाद ईटीवी भारत ने रायपुर में विधानसभा बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाने से जुड़ी रिपोर्ट प्रसारित की. जिसके बाद अब राज्य आंदोलनकारी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ेंःभारतनेट योजना के तहत इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे दूरस्थ गांव

राज्य आंदोलनकारियों ने बताया कि ईटीवी भारत के जरिए मामला उनके संज्ञान में आया है. जिसके बाद उन्होंने आपात बैठक बुलाकर मामले पर सरकार के खिलाफ लामबंद होने का कार्यक्रम तय किया है. अब लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस पर अमल किया जाएगा. बैठक में विधानसभा पर फिजूलखर्ची कर प्रदेश में तीन-तीन विधानसभाओं का बोझ बेवजह डालने पर नाराजगी जाहिर की. वहीं राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर भी आंदोलनकारियों ने सरकार को घेरा.

वहीं, उन्होंने पौड़ी में एक युवती के प्रसव के दौरान मौत के मामले पर भी नाराजगी जताई गई. उधर, सरकार की ओर से रोजगार में उत्तराखंड के युवकों को प्राथमिकता देने पर कोई काम न होने को लेकर भी आंदोलनकारी सरकार पर खूब बरसे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details