उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'आप' में शामिल होंगे राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान

राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान आप में शामिल होने जा रहे हैं. जुगरान उत्तराखंड राज्य आंदोलन में बड़ा नाम रहे हैं.

Ravindra Jugran
'आप' में शामिल होंगे राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान

By

Published : Jan 28, 2021, 5:52 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 10:10 PM IST

देहरादून:बीजेपी में लगातार अपनी उपेक्षा के चलते और अनदेखी से नाराज रविंद्र जुगरान शुक्रवार को आम आदमी पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं. डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और खंडूड़ी सरकार में राज्य आंदोलनकारी परिषद के अध्यक्ष रहे रविंद्र जुगरान कई मामलों में त्रिवेंद्र सरकार की नीतियों पर हमला करते आ रहे थे. आम आदमी पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार कल रवींद्र जुगरान अपने लगभग 350 समर्थकों के साथ विधिवत आप पार्टी का दामन थामेंगे, जिसमें आप प्रभारी दिनेश मोहनिया उनको पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी के करीबी और राज्य आंदोलनकारी जुगरान समय-समय पर अपनी ही सरकार को कई मामलों में घेर चुके हैं. उन्हें बेबाक नेता के रूप में जाना जाता है. डीएवी काॅलेज से राजनैतिक सफर शुरू करने वाले रविन्द्र जुगरान राज्य मंत्री भी रहे. उन्हें बीसी खंडूड़ी के कार्यकाल में बीजेपी ने राज्यमंत्री के पद से भी नवाजा. खंडूड़ी के सत्ता से जाने के बाद जुगरान का लगातार पार्टी से किनारा होता गया. रविन्द्र जुगरान प्रदेश के विकास और राज्य आंदोलन के हित के लिए हमेशा तत्पर खड़े रहते हैं. कल वो विधिवत अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामेंगे. जुगरान बहुत ही सीनियर नेता हैं और लंबे समय से वो बीजेपी को अपनी सेवाएं दे चुके हैं लेकिन बीजेपी ने उनके समर्पण को कभी गंभीरता से नहीं लिया.

पढ़ें-कुंभनगरी के बाहरी इलाकों को भी दिया जाएगा धार्मिक स्वरूप- सीएम त्रिवेंद्र

आप प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया कि ये तो अभी शुरुआत है. अभी कई ऐसे दिग्गज हैं जो आप पार्टी में आकर पार्टी की ताकत को बढ़ाएंगे. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं होता. यहां दूसरे दलों से लोग आकर कार्यकर्ताओं का हक मार देते हैं. कई ऐसे कार्यकर्ता हैं जो निस्वार्थ भाव से पार्टी के लिए समर्पित हैं लेकिन पार्टी सिर्फ उनका इस्तेमाल करना जानती है. इसीलिए लोग बीजेपी छोड़कर आप पार्टी पर भरोसा जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि रविन्द्र जुगरान के पार्टी में आने से जहां उनके अनुभव का पार्टी को लाभ मिलेगा वहीं, पार्टी को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी.

Last Updated : Jan 28, 2021, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details