उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य आंदोलनकारी ने यूपी के सीएम आदित्यनाथ के पिता के निधन पर जताया दुख, दी श्रद्धांजलि - cm yogi adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज निधन हो गया. जिसके बाद राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है.

dehradun news
राज्य आंदोलनकारी ने आनंद बिष्ट के निधन पर जताया दुख.

By

Published : Apr 20, 2020, 7:26 PM IST

देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज निधन हो गया. जिसके बाद राज्य आंदोलनकारियों ने भी अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. बिष्ट को बहुत करीब से जानने वाले राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है. इस दौरान उन्होंने बिष्ट के साथ अपने स्मरण भी साझा किए.

बता दें कि राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आनंद सिंह बिष्ट के गांव पंचूर के रहने वाले हैं. कुकरेती ने आनंद बिष्ट के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता गांव में वरिष्ठ व्यक्ति थे.

राज्य आंदोलनकारी ने आनंद बिष्ट के निधन पर जताया दुख.

यह भी पढ़ें:नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों ने 'कोरोना वॉरियर्स' का किया सम्मान

राज्य के तमाम आंदोलनकारियों की ओर से वह आनंद बिष्ट को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. उन्होंने स्मरण साझा करते हुए कहा कि विस्तृत से उन्हें एक दो बार मिलने का अवसर प्राप्त हुआ था. उनके साथ गांव को लेकर मंथन होता था कि पंचूर गांव को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है. वहीं बीते एक-दो सालों से उनका स्वास्थ्य लगातार डगमगा रहा था.

जिस प्रकार से उनका व्यक्तित्व सादगी भरा था. उसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अपने स्वभाव के अनुरूप उन्होंने कभी भी जनता के सामने यह आभास नहीं होने दिया कि वह उत्तर प्रदेश जैसे बड़े प्रदेश के सीएम के पिता हैं. प्रदीप कुकरेती ने बताया कि आम जनों और अधिकारियों के बीच आनंद बिष्ट को उनकी सादगी के लिए पहचाना जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details